Mumbai News: महाराष्ट्र: राज्य सरकार ने किए नौ आईएएस अधिकारियों के तबादले

महाराष्ट्र: राज्य सरकार ने किए नौ आईएएस अधिकारियों के तबादले
  • मिलिंद सालवे भंडारा जिप के नए सीईओ
  • राहुल कुमार लातूर जिला परिषद के सीईओ

Mumbai News राज्य सरकार ने नौ आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। मिलिंद कुमार सालवे को जिला परिषद भंडारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर भेजा गया है। गड़चिरोली के परियोजना निदेशक व सहायक जिलाधिकारी राहुल कुमार को लातूर जिला परिषद का सीईओ बनाया गया है।

डॉ. विजय सूर्यवंशी को कोंकण विभाग का आयुक्त बनाया गया है। अब तक वे आबकारी विभाग के आयुक्त थे, जबकि कोंकण के विभागीय आयुक्त डॉ. राजेश देशमुख को सूर्यवंशी के स्थान पर आबकारी आयुक्त के पद पर भेजा गया है। इसके अलावा आदिवासी विभाग आयुक्त नयना गुंडे को पुणे में महिला व बाल कल्याण विभाग का आयुक्त बनाया गया है।

समग्र शिक्षा अभियान की परियोजना निदेशक विमला आर. अब नई दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में स्थानीय आयुक्त होंगी। अहिल्याबाई नगर के जिलाधिकारी सिद्धराम सालीमठ को चीनी आयुक्त (पुणे) के पद पर भेजा गया है। धाराशिव के जिलाधिकारी अब सोलापुर मनपा के आयुक्त होंगे, जबकि राज्य को-ऑपरेटिव आदिवासी विकास निगम की प्रबंध निदेशक लीना बनसोड को नाशिक में आदिवासी विकास विभाग आयुक्त के पद पर भेजा गया है।


Created On :   19 Feb 2025 11:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story