- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र के 3 हजार 608 ग्राम...
Mumbai News: महाराष्ट्र के 3 हजार 608 ग्राम पंचायतों के पास होगा अपना भवन
- बालासाहेब ठाकरे स्मृति मातोश्री ग्राम पंचायत निर्माण योजना
- ठाणे में 24 और पालघर में 27 ग्रापं का बनेगा कार्यालय
Mumbai News प्रदेश के 34 जिलों में 3 हजार 608 ग्राम पंचायतों के पास अब भवन होगा। राज्य के ग्रामीण विकास विभाग ने इन ग्राम पंचायतों को नया कार्यालय बनाने के लिए दो चरणों में प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की है। इसके तहत अधिकांश ग्राम पंचायतों का स्वतंत्र कार्यालय का निर्माण शुरू है। राज्य में सरकार की बालासाहेब ठाकरे स्मृति मातोश्री ग्राम पंचायत निर्माण योजना के तहत कार्यालय बनाने के लिए निधि उपलब्ध कराई जाती है।
ग्रामीण विकास विभाग के एक अधिकारी ने ‘दैनिक भास्कर' से बातचीत में कहा कि राज्य में कुल 4 हजार 252 ग्राम पंचायत हैं। जिसमें से लगभग 644 ग्राम पंचायतों के पास पहले से कार्यालय उपलब्ध था। इसके मद्देनजर सरकार ने ग्राम पंचायत निर्माण योजना के तहत साल 2018-19 से वर्ष 2021-22 के बीच 1 हजार 748 ग्राम पंचायतों को भवन बनाने के लिए मंजूरी दी गई थी। इसके बाद सरकार ने नवंबर 2023 में इस योजना का साल 2027-28 तक के लिए विस्तार करने को मंजूरी दी थी। जिसके बाद से लेकर अभी तक 1 हजार 860 ग्राम पंचायतों को कार्यालय बनाने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी गई है।
अधिकारी ने कहा कि इस मंजूरी से निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सभी ग्राम पंचायतों के पास स्वतंत्र कार्यालय उपलब्ध हो जाएगा। ग्राम पंचायतों का निर्माण पूरा करने के लिए चरण बद्ध तरीके से निधि उपलब्ध कराई जाएगी। अधिकारी ने बताया कि 2 हजार से कम आबादी वाले ग्राम पंचायतों को कार्यालय के निर्माण के लिए 20 लाख रुपए, 2 हजार से अधिक आबादी वाले ग्राम पंचायतों को 25 लाख रुपए अनुदान मिलता है।
किस जिले में कितना बनेगा ग्रापं भवन
जिला ग्रापं संख्या
ठाणे 24
पालघर 27
रायगड 71
रत्नागिरी 47
पुणे 117
नाशिक 156
नागपुर 47
छत्रपति संभाजीनगर 154
अहिल्यानगर 140
Created On :   1 Feb 2025 6:49 PM IST