- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र बोर्ड ने उपलब्ध कराए...
Mumbai News: महाराष्ट्र बोर्ड ने उपलब्ध कराए 12वीं के हॉल टिकट, 11 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
- प्रैक्टिकल, इंटरनल परीक्षा के अंक भरने होंगे ऑनलाइन
- महाराष्ट्र बोर्ड ने उपलब्ध कराए 12वीं के हॉल टिकट
Mumbai News. महाराष्ट्र बोर्ड ने फरवरी-मार्च में होने वाली 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर हॉल टिकट ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर हॉल टिकट उपलब्ध है जिसे इसे कॉलेज लॉग इन के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। उच्च माध्यमिक स्कूलों और जूनियर कॉलेजों को कहा गया है कि किसी तकनीकी समस्या की स्थिति में वेविभागीय बोर्ड से संपर्क करें। शिक्षा संस्थानों को हॉल टिकट डाउनलोड कर उस पर मुहर लगाकर मुख्याध्यापक/प्राचार्य के हस्ताक्षर के बाद विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने को कहा गया है। अगर हॉल टिकट में विद्यार्थी की तस्वीर सही नहीं है तो उस पर विद्यार्थी की तस्वीर लगाकर उस पर मुहर लगाकर मुख्याध्यापक/प्राचार्य को हस्ताक्षर करना होगा। अगर किसी विद्यार्थी का हॉल टिकट खो गया तो उसे शैक्षणिक संस्थान हॉल टिकट का दूसरा प्रिंट उपलब्ध कराएगा लेकिन दूसरे प्रिंट पर लाल अक्षरों में द्वितीय प्रति (डूप्लिकेट) लिखना होगा। संस्थानों को निर्देश दिया गया है कि वे हॉल टिकट के लिए विद्यार्थियों से कोई अतिरिक्त शुल्क न लें। महाराष्ट्र बोर्ड के सचिव देवीदास कुलाल ने इससे जुड़ा दिशानिर्देश जारी किया है। बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होंगी जो 12 मार्च तक चलेंगी।
प्रैक्टिकल, इंटरनल परीक्षा के अंक भरने होंगे ऑनलाइन
पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिक्षकों को शिक्षा संस्थान में होने वाली प्रैक्टिकल और आंतरिक परीक्षा के अंक ऑनलाइन भरने होंगे। शिक्षकों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन आईडी के जरिए यह जानकारी भरनी होगी। यह किस दिन करना है इसके बारे में बाद में सूचना जारी की जाएगी।
Created On :   10 Jan 2025 9:23 PM IST