Mumbai News: मालेगांव में बाग्लादेशियों के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले की जांच के लिए बनी एसआईटी

मालेगांव में बाग्लादेशियों के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले की जांच के लिए बनी एसआईटी
  • राज्य सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की है
  • बाग्लादेशियों के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले की जांच के लिए बनी एसआईटी

Mumbai News. नाशिक जिले के मालेगांव में बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों द्वारा मालेगांव तहसीलदार कार्यालय व महानगरपालिका से नकली जन्म प्रमाणपत्र किए जाने की शिकायतों की जांच के लिए राज्य सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की है। बुधवार को गृह विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी किया। नाशिक परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में गठित इस समिति में नाशिक के विभागीय आयुक्त, अतिरिक्त जिलाधिकारी (नाशिक) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालेगांव (नाशिक) को बतौर सदस्य शामिल किया गया है।

एसआईटी फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने के मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी। समिति इस तरह का फर्जीवाडा रोकने के लिए उपाय भी सुझाएगी। जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाए सामने न आए। समिति को 6 माह के भीतर अपनी रिपोर्ट देनी होगी।

Created On :   8 Jan 2025 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story