- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कल से विधानमंडल बजट सत्र, शिवसेना...
Mumbai News: कल से विधानमंडल बजट सत्र, शिवसेना उद्धव की नरमी से पशोपेश में कांग्रेस और राकांपा शरद गुट!

- विधानमंडल बजट सत्र
- शिवसेना उद्धव की नरमी से पशोपेश में कांग्रेस और राकांपा शरद गुट
Mumbai News. प्रदेश में विपक्षी दल शिवसेना (उद्धव) की ओर से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की लगातार तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। शिवसेना (उद्धव) मुख्यमंत्री को लेकर नरम रूख अपना आ रही है। इससे विपक्ष के गठबंधन महाविकास आघाड़ी के सहयोग दल कांग्रेस और राकांपा (शरद) के लिए पशोपेश की स्थिति बन गई है। महाराष्ट्र विधानमंडल का बजट अधिवेशन सोमवार, 3 मार्च से शुरू होगा। मगर सदन में महाविकास आघाड़ी के सामने विपक्षी एकजुटता दिखाने की सबसे बड़ी चुनौती है। हालांकि शिवसेना (उद्धव) के सांसद संजय राऊत ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नरम रूख कायम रखने के संकेत दिए हैं। इससे साफ है कि विपक्ष के निशाने पर शिवसेना (शिंदे) और राकांपा (अजित) रहेगी। शनिवार को नाशिक में राऊत ने दावा करते हुए कहा कि शिवसेना (उद्धव) मुख्यमंत्री से करीबी रिश्ता कायम करने की कोशिश क्यों करेगी? शिवसेना (उद्धव) विपक्ष में जरूर है। लेकिन विपक्ष का यह काम नहीं है कि हर दिन सुबह से लकर शाम तक और विधानसभा में मुख्यमंत्री की आलोचना कर रहे। मुख्यमंत्री जो अच्छा काम कर रहे हैं, उसके बारे में यदि हम लोग भूमिका व्यक्त कर रहे हैं तो उसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। इसी को लोकतंत्र कहते हैं। इस पर विधान परिषद में कांग्रेस के मुख्य सचेतक अभिजीत वंजारी ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में कहा कि शिवसेना (उद्धव) सांसद राऊत अपनी पार्टी की भूमिका व्यक्त कर रहे हैं। मगर, सदन में शिवसेना (उद्धव) को क्या रूख अपनाना है, यह उसी को तय करना है। लेकिन सदन में कांग्रेस पूरी ताकत के साथ जनता की समस्या को सदन में उठाएंगे।
कोकाटे और मुंडे पर घिरेगी सरकार
बजट सत्र में विपक्ष के निशाने पर प्रदेश के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे और प्रदेश के खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे होंगे। क्योंकि कोकाटे को सरकारी कोटे के तहत फ्लैट पाने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा करने के मामले में हुई सजा पर नाशिक सत्र न्यायालय से तत्काल राहत नहीं मिली है। जबकि बीड़ के सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में सीआईडी की ओर से दायर चार्जशीट में वाल्मिक कराड को मास्टर माइंड होने का दावा किया गया है। इससे मंत्री मुंडे कराड के करीबी माने जाते हैं। इसलिए विपक्ष कोकाटे और मुंडे के इस्तीफे की मांग को लेकर सरकार को घेरेगा।
इन मुद्दों को उठाएगा विपक्ष
सदन में विपक्ष पुणे एक एसटी बस स्टैंड पर दुष्कर्म मामले, सोयाबीन और तुअर की खरीद न होने, वाहनों के लिए नया नंबर प्लेट लगाने, ओबीसी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं देने, रोजगार, आरटीई के विद्यार्थियों का स्कूलों को शुल्क प्रतिपूर्ति नहीं मिलने का मुद्दा उठाएगा।
Created On :   1 March 2025 10:29 PM IST