- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- खार पुलिस स्टेशन में कामरा के खिलाफ...
Mumbai News: खार पुलिस स्टेशन में कामरा के खिलाफ तीन और एफआईआर

- अब तक चार मामले दर्ज
- 31 मार्च को पेश होने का है समन
Mumbai News राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर परोक्ष रूप से विवादित टिप्पणी करने के मामले में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं। खार पुलिस ने शुक्रवार की रात में कुणाल कामरा के खिलाफ तीन और प्राथमिकी दर्ज की हैं। कामरा के खिलाफ अब तक चार मामले खार पुलिस स्टेशन में दर्ज हो चुके हैं।
हालांकि, खार पुलिस ने कामरा को पहले ही समन भेजकर 31 मार्च को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है। लेकिन, वो पूछताछ में शामिल होंगे या नहीं, इस पर फिलहाल संशय है। खार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कामरा के खिलाफ जो तीन प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, वो महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में की गई शिकायतों के आधार पर दर्ज की गई हैं। जिन्हें खार पुलिस के पास ट्रांसफर किया गया है। हम जांच कर रहे हैं और कामरा के पेश होने के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी।
खार पुलिस के मुताबिक, कामरा के खिलाफ पहली प्राथमिकी शिवसेना (शिंदे) विधायक मुरजी पटेल, दूसरी प्राथमिकी नाशिक मयूर बोरसे जबकि, तीसरी प्राथमिकी बुलढाणा के संजय भुजबल और चौथी प्राथमिकी नाशिक के सुनील जाधव ने दर्ज कराई है।
Created On :   29 March 2025 7:43 PM IST