- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बिस्किट कंपनी पार्ले जी में आयकर...
Mumbai News: बिस्किट कंपनी पार्ले जी में आयकर विभाग की छापेमारी, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में कार्रवाई

- मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में कार्रवाई
- पार्ले जी में आयकर विभाग की छापेमारी
Mumbai News. पार्ले प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के कई ठिकानों पर शुक्रवार को आयकर विभाग (आईटी) ने छापेमारी की। आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी विलेपार्ले में बिस्किट कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट समेत कई अन्य ठिकानों पर की गई है। हालांकि छापेमारी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस बारे में आयकर विभाग और पार्ले कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं गई है।
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की फॉरेन असेट यूनिट और मुंबई की इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग की ओर से कंपनी पर यह छापेमारी की जा रही है। छापेमारी पूरी होने के बाद इसके पीछे के कारणों का खुलासा हो सकता है। इस छापेमारी के दौरान आयकर अधिकारियों ने कंपनी के वित्तीय दस्तावेजों की छानबीन की। सूत्रों के मुताबिक, मुंबई के आलावा, गुजरात के कच्छ में भी कंपनी के दफ्तर और कारखाने में छापेमारी की गई है। 1929 में स्थापित पार्ले प्रोडक्ट्स का नाम मुंबई के विलेपार्ले इलाके से लिया गया है।
Created On :   8 March 2025 2:49 PM IST