Mumbai News: खुले में कचरा जलाने पर जुर्माना हुआ 10 गुना, मुंबई मनपा ने उठाया कदम

खुले में कचरा जलाने पर जुर्माना हुआ 10 गुना, मुंबई मनपा ने उठाया कदम
  • प्रदूषण की रोकथाम के लिए मुंबई मनपा ने उठाया कदम
  • कचरा जलाने वालों पर लगने वाली जुर्माने की राशि 10 गुना बढ़ा दी

Mumbai News. मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने शहर में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए खुले में कचरा जलाने वालों पर लगने वाली जुर्माने की राशि 10 गुना बढ़ा दी है। इससे पहले कचरा जलाने वालों से केवल 100 रुपए जुर्माना वसूला जाता रहा है। लेकिन अब बीएमसी ने जुर्माने की रकम बढ़ाकर एक हजार रुपए कर दी है।

मुंबई में रोजाना 7 हजार मीट्रिक टन कचरा और करीब 8 हजार मीट्रिक टन मलबा निकलता है। हर दिन 15 हजार मीट्रिक टन कचरे को अलग कर उसके निपटान की चुनौती मनपा के सामने है। मनपा का घन कचरा विभाग घरों से कचरा इकट्ठा करता है, इसके बावजूद नागरिक कचरे को कहीं भी फेंक देते हैं या जला देते हैं। हालांकि, शहर में खुले में कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई के लिए मनपा ने क्लीनअप मार्शल तैनात किए थे। लेकिन अवैध वसूली के आरोपों के कारण यह योजना 4 अप्रैल से बंद की जा रही है। ऐसे में खुले में कचरा जलाने वालों पर कार्रवाई के लिए मनपा ने अपने सभी 25 वार्डों में दस्ते का गठन किया है, जिसमें एक जूनियर सुपरवाइजर और एक न्यूसेंस डिटेक्टर और एक मुकादम को रखा गया है। इसके अलावा मनपा की अतिरिक्त आयुक्त डॉ. अश्विनी जोशी के निर्देश पर कचरा जलानेवालों पर जुर्माना वसूलने के मौजूदा नियमों में बदलाव किया गया है। जिसके तहत अब खुले में कचरा जलानेवालों से एक हजार रुपए वसूल किये जाएंगे।

किरण दिघावकर, उपायुक्त, ठोस अपशिष्ट विभाग, बीएमसी के मुताबिक मनपा में न्यूसेंस डिटेक्टर के कुल 105 पद हैं। लेकिन अदालत में प्रकरण लंबित होने के कारण केवल 21 न्यूसेंस डिटेक्टर ही बचे हैं। इन रिक्त पदों पर नए न्यूसेंस डिटेक्टर की भर्ती प्रक्रिया अगले तीन महीने में पूरी कर ली जाएगी।

Created On :   28 March 2025 9:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story