- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ईओडब्ल्यू ने बीजेपी नेता हैदर आजम...
Mumbai News: ईओडब्ल्यू ने बीजेपी नेता हैदर आजम के भाई जावेद आजम को किया गिरफ्तार

- न्यू इंडिया बैंक घोटाला मामले में एक और गिरफ्तारी
- ईओडब्ल्यू ने बीजेपी नेता हैदर आजम के भाई जावेद आजम को किया गिरफ्तार
Mumbai News. दिवाकर सिंह. न्यू इंडिया बैंक में सामने आए 122 करोड़ रुपए के घोटाले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एक और गिरफ्तारी की है। ईओडब्ल्यू ने इस मामले में सोमवार को देर रात बीजेपी नेता हैदर आजम के छोटे भाई जावेद आजम (48) को गिरफ्तार किया है। जावेद आजम की गिरफ्तार आरोपी उल्हानाथ अरुणाचलम से पूछताछ में मिले सुरागों के बाद की गई है। ईओडब्ल्यू के एक अधिकारी ने बताया कि अरुणाचलम से पूछताछ के बाद आजम का नाम सामने आया था। इसके बाद आजम को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था और पूछताछ के बाद देर रात उसे गिरफ्तार किया गया। अरुणाचलम और आजम दोनों को आज किला कोर्ट में पेश किया जाएगा,जहां ईओडब्ल्यू दोनों की रिमांड लेने की कोशिश करेगी।
ईओडब्ल्यू के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि जावेद आजम को आरोपी अरुणाचलम से गबन के रुपयों में से 18 करोड़ रुपए मिले थे। कांदिवली के रहने वाला जावेद आजम इलेक्ट्रिकल गुड्स डिस्ट्रीब्यूशन का कारोबार करता है। अरुणाचलम भी यही कारोबार करता है, इसलिए उसका जावेद से संपर्क हुआ था। सूत्रों के मुताबिक, अरुणाचलम ने जावेद को 18 करोड़ रुपए उसे बिजनेस सेटअप करने के लिए दिया था। मनोहर अरुणाचलम और उन्नाथन अरुणाचलम ने घोटाले से 33 करोड़ रुपये हड़पे। 2019 में मास्टरमाइंड हितेश मेहता ने मनोहर अरुणाचलम को 15 करोड़ रुपये दिए थे। उसके बाद उसके दफ्तर में 18 करोड़ रुपये और दिए, जिन्हें बाद में जावेद को सौंप दिया गया था।
अरुणाचलम ने पूछताछ में खुलासा किया है कि 2021 में उसे मेहता से 32 करोड़ रुपए मिले थे। ईओडब्ल्यू की जांच में पता चला है कि हितेश मेहता ने दो अलग -अलग बैंकों से 18 करोड़ को वापस ले लिया था,जहां अरुणाचलम को देने से पहले धन को फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में रखा गया था। ईओडब्ल्यू अब आज़म के वित्तीय लेनदेन की जांच कर रहा है और यह देख रहा है कि क्या उनके राजनीतिक कनेक्शनों ने अपराध को छिपाने में भूमिका निभाई है। ईओडब्ल्यू को शक है कि आजम ने बिहार में अपने व्यवसाय में गबन के पैसों का निवेश किया। इस मामले में फिलहाल आगे की जांच जारी है और कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती है।
Created On :   18 March 2025 5:56 PM IST