Mumbai News: दिव्यांगों को रोजगार देने निजी संस्था के साथ करार करेगी सरकार, फडणवीस ने दी जानकारी

दिव्यांगों को रोजगार देने निजी संस्था के साथ करार करेगी सरकार, फडणवीस ने दी जानकारी
  • गडचिरोली मॉडल को राज्य के सभी जिले में लागू करने की तैयारी
  • दिव्यांगों को रोजगार देने निजी संस्था के साथ करार करेगी सरकार

Mumbai News. राज्य सरकार दिव्यांग युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए यूथ फॉर जॉब्स संस्था के साथ जल्द ही करार करेगी। इससे राज्य में दिव्यांग युवकों को रोजगार मिल सकेगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को कौशल्ययुक्त प्रशिक्षण देकर रोजगार और स्वयं रोजगार के मौके उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए आगामी पांच सालों में पंजीकृत दिव्यांगों को विशिष्ट पहचान पत्र (यूडीआईडी) दिया जाएगा। यूडीआईडी के जरिए राज्य के सभी दिव्यांग व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा। फडणवीस ने कहा कि सरकार जल्द ही यूथ फॉर जॉब्स संस्था के साथ करार करेगी। यह संस्था पहले चरण में विदर्भ और उत्तर महाराष्ट्र अंचल में रोजगार सृजन में सरकार और जिला प्रशासन को सहयोग करेगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि यूथ फॉर जॉब्स संस्था की संस्थापक तथा अध्यक्ष मीरा शेनॉय ने केंद्र सरकार के सहयोग से गडचिरोली जिला प्रशासन के साथ मिलकर दिव्यांग युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए काम किया है। दिव्यांगों को प्रशिक्षण देकर रोजगार मेला आयोजित किया जाता है। इस मेले में एचपीसीएल, बीपीसीएल, लोकल ऑटोमोबाइल डीलर्स समेत अन्य निजी कंपनियां दिव्यांगों को रोजगार के मौके देती हैं। नौकरी नहीं कर सकने वाले दिव्यांगों को स्वयं रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं। इस मॉडल को अब राज्य के सभी दिव्यांगों में लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांग युवकों को प्रशिक्षण देकर समाज के मुख्य प्रवाह में लाने और उनके आर्थिक स्वावलंबन देने के लिए रोजगार के मौके उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रयासरत है।

Created On :   26 Feb 2025 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story