Mumbai News: दिशा सालियान खुदकुशी केस में न्याय दिलाने के लिए पिता ने लगाई गुहार

दिशा सालियान खुदकुशी केस में न्याय दिलाने के लिए पिता ने लगाई गुहार
  • डीनो मोरिया, सूरज पंचोली, परमबीर सिंह को भी आरोपी बनाने की मांग
  • आदित्य और उद्धव ठाकरे सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करे पुलिस: सतीश
  • पुलिस की दी शिकायत में एसआईटी से जांच करवाने का अनुरोध

Mumbai News. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में पिता सतीश सालियान और उनके वकील ने मंगलवार को मुंबई पुलिस से लिखित शिकायत की। इसके बाद अपने वकील नीलेश ओझा के साथ सालियान संयुक्त पुलिस आयुक्त (जॉइंट सीपी-अपराध) लखमी गौतम से मिले। सतीश ने अपनी बेटी की मौत के लिए उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, डीनो मोरिया, सूरज पंचोली, परमबीर सिंह, रिया चक्रवर्ती और सचिन वझे सहित अन्य को जिम्मेदार बताते हुए उनके खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करने की मांग की। ओझा ने बताया कि सालियान चाहते हैं कि इस मामले की जांच एसआईटी से कराई जाए। पुलिस को लिखित शिकायत देने के बाद सालियान ने कहा कि मुझे अपनी बेटी के लिए न्याय की उम्मीद है।

ओझा ने दिशा और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के समय मुंबई पुलिस आयुक्त रहे परमबीर सिंह पर सेलिब्रिटी-मैनेजर की मौत को छिपाने का आरोप लगाया। सतीश ने कहा कि आदित्य को बचाने के लिए तत्कालीन पुलिस आयुक्त सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में झूठी कहानी गढ़ी थी। ओझा के मुताबिक नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जांच दस्तावेजों से साबित होता है कि इस मामले में आदित्य की भूमिका है। पुलिस को दी गई शिकायत में सभी विवरण मौजूद हैं।

क्या है मामला

दिशा की जून, 2020 में कथित तौर पर मालाड (पश्चिम) की एक बहुमंजिला इमारत से गिरने की वजह से मौत हो गई थी। हाई कोर्ट में दायर याचिका में सालियान ने कहा है कि ‘दिशा के साथ पहले दुराचार किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई। आदित्य ठाकरे ने कहा है कि वह आरोपों का जवाब अदालत में देंगे। दिशा की मौत के 6 दिन बाद अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

Created On :   25 March 2025 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story