- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- देशमुख और सूर्यवंशी के परिवारों से...
Mumbai News: देशमुख और सूर्यवंशी के परिवारों से मिलने जाएंगे उद्धव ठाकरे, पिछले दिनों हुई हत्या
- उद्धव ठाकरे जनवरी के पहले सप्ताह में बीड के सरपंच रहे संतोष देशमुख के परिवार से मिलेंगे
- संतोष की पिछले दिनों हत्या हो गई थी
Mumbai News. शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे जनवरी के पहले सप्ताह में बीड के सरपंच रहे संतोष देशमुख के परिवार से मिलेंगे। संतोष की पिछले दिनों हत्या हो गई थी। इसके अलावा वे सोमनाथ सूर्यवंशी के परिजनों से भी मिलेंगे, जिनकी परभणी में संविधान की प्रतिकृति के अपमान को लेकर हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तारी के बाद कथित तौर पर न्यायिक हिरासत में मौत हो गई थी। शिवसेना (उद्धव) के नेता संजय राऊत ने शनिवार को यह जानकारी दी।
इसके पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद) के अध्यक्ष शरद पवार ने पिछले सप्ताह सूर्यवंशी और देशमुख के परिवारों से मुलाकात की थी। इसके अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी परभणी में सूर्यवंशी के परिवार से मुलाकात की थी। इस बीच महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बीड के सरपंच की हत्या के मामले में पार्टी विधायक सुरेश धस द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित) के नेता धनंजय मुंडे पर सार्वजनिक तौर पर की गई टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त की है।
Created On :   28 Dec 2024 10:15 PM IST