Mumbai News: सीएम फडणवीस के कार्यालय में लगने लगा है जनता दरबार, मिल रही बिल्डरों की शिकायतें

सीएम फडणवीस के कार्यालय में लगने लगा है जनता दरबार, मिल रही बिल्डरों की शिकायतें
  • लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही होता है निपटारा
  • मुख्यमंत्री फडणवीस के कार्यालय में लगने लगा है जनता दरबार

Mumbai News. राज्य में महायुति की सरकार के गठन के बाद से ही तीनों ही दलों भाजपा, शिवसेना (शिंदे) और राकांपा (अजित) के मंत्रियों ने जनता दरबार लगना शुरू कर दिया है। जिसमें जनता से जुड़ी समस्याओं को सुना जा रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय में भी जनता दरबार लगना शुरू हो गया है। जिसमें मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) अमोल पाटणकर प्रतिदिन जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण कर रहे हैं। मंत्रालय में मुख्यमंत्री के कार्यालय में लग रहे जनता दरबार में ज्यादातर शिकायतकर्ता बिल्डरों से पीड़ित पहुंच रहे हैं। इस जनता दरबार में लोगों की समस्याएं जिस विभाग से संबंधित होती हैं, उसी विभाग के अधिकारी से बात कर शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है।

अमोल पाटणकर ने बताया कि प्रतिदिन 40 से 50 लोग मंत्रालय में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं, जिनका मौके पर ही निपटारा करने की कोशिश की जाती है। ज्यादातर लोग बिल्डरों से होने वाली घरों की समस्याओं को लेकर आ रहे हैं। लोगों की समस्याओं का समाधान इस जनता दरबार में चट मंगनी पट ब्याह की तर्ज पर होता है। जिस विभाग से संबंधित लोगों की शिकायत होती है, उस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क कर शिकायत को जल्द से जल्द खत्म करने का प्रयास किया जाता है। पाटणकर ने बताया कि बहुत जल्द मुख्यमंत्री कार्यालय में एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी तैयार किया जा रहा है, जिसके जरिए शिकायत को उस पोर्टल पर डाला जाएगा और जिस विभाग का मामला होगा वह शिकायत संबंधित विभाग तक पहुंच जाएगी, जिसका निपटारा जल्द और तेज गति के साथ हो सकेगा। मुख्यमंत्री कार्यालय में जो लोग शिकायतों को लेकर पहुंच रहे हैं उनमें हाउसिंग के अलावा पुलिस विभाग, जमीन को लेकर झगड़ा और लव जिहाद के भी मामले हैं। पाटणकर ने कहा कि लव जिहाद के मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है।

मंत्री पहले से ही लगा रहे हैं जनता दरबार

तीनों ही दलों के मंत्री पहले से ही जनता दरबार लगा रहे हैं। भाजपा के मंत्री अपनी पार्टी के कार्यालय के अलावा अपने-अपने जिलों में भी लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। वहीं शिवसेना (शिंदे) के मंत्री सोमवार से लेकर बुधवार तक जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निपटारा कर रहे हैं। अजित पवार ने भी अपने सभी मंत्रियों को सप्ताह में तीन बार जनता दरबार लगाने के लिए कहा है।

Created On :   6 Feb 2025 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story