Mumbai News: पुलिस को फोन कर प्रधानमंत्री के विमान पर हमले का दावा, मामले की जांच जारी

पुलिस को फोन कर प्रधानमंत्री के विमान पर हमले का दावा, मामले की जांच जारी
  • अज्ञात शख्स ने फोन करके किया दावा
  • प्रधानमंत्री के विमान पर हमले का दावा किया
  • मामले की जांच जारी

Mumbai News. मुंबई पुलिस के नियंत्रण कक्ष में एक अज्ञात शख्स ने फोन करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा के दौरान उनके विमान पर आतंकवादियों के हमला करने का दावा किया है। एक अधिकारी ने बताया कि यह कॉल मंगलवार को आई थी। जिसके बाद पुलिस ने अन्य एजेंसियों को सूचित कर जांच शुरू कर दी है। मौजूदा समय में प्रधानमंत्री मोदी विदेश यात्रा पर हैं।

अधिकारी ने कहा कि नियंत्रण कक्ष को धमकियों के संबंध में एक ही नंबर से कई कॉल आई थीं। अधिकारी ने कहा कि कॉल करने वाले के मानसिक रूप से अस्थिर होने का संदेह है। उन्होंने कहा कि पुलिस सतर्क है और मामले की जांच कर रही है।

Created On :   12 Feb 2025 10:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story