Mumbai News: मुख्यमंत्री की बिजली की दरों में कमी करने की घोषणा हवा में उड़ गई - अतुल लोंढे

मुख्यमंत्री की बिजली की दरों में कमी करने की घोषणा हवा में उड़ गई - अतुल लोंढे
  • अपनी ही बिजली की दरों में कटौती के आदेश पर रोक लगाने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए
  • दरों में कमी करने की घोषणा हवा में उड़ गई

Mumbai News. महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग (एमईआरसी) की अपनी ही बिजली की दरों में कटौती के आदेश पर रोक लगाने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में बिजली की दरों में कमी करने की जो घोषणा की थी वह हवा में उड़ गई है। लोंढे ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 1 अप्रैल से बिजली की दरों में कमी करने की बात कही थी लेकिन अब उनके ही विभाग ने उनके आदेश को ठेंगा दिखा दिया है। दरअसल एमईआरसी ने 28 मार्च को राज्य में बिजली की दरों में कटौती करने का आदेश जारी किया था। जिस पर बुधवार को रोक लगा दी गई थी।

लोंढे ने कहा कि राज्य सरकार की तीन बड़ी बिजली कंपनियां हैं जो राज्य में बिजली की सप्लाई करती हैं। ये कंपनियां एमईआरसी के पास बिजली की दर घटाने या बढ़ाने का प्रस्ताव भेजती हैं। मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में संपन्न हुए विधानमंडल के बजट सत्र में राज्य में बिजली की दरों में कटौती करने की बात कही थी। एमईआरसी ने फडणवीस के आदेश पर बिजली की दरों में कटौती का ऐलान कर दिया लेकिन आयोग ने एक सप्ताह के अंदर ही अपना फैसला वापस ले लिया। ऐसे में बिजली की दरों में कटौती की आस लगाए बैठे लाखों ग्राहकों को बड़ा झटका लगा। लोंढे ने कहा कि न तो सरकार में मंत्रियों और मुख्यमंत्री के बीच आपस में समन्वय ठीक ढंग से स्थापित हो पा रहा है और न ही अधिकारियों में। उन्होंने कहा कि लगता है एमईआरसी ने मुख्यमंत्री को भरोसे में न लेते हुए बिजली की दरों में कटौती की घोषणा की थी। यही कारण रहा कि उन्हें अपना ही फैसला वापस लेना पड़ा।

Created On :   3 April 2025 9:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story