Mumbai News: दहिसर में सामने आया टोरेस जैसी धोखाधाड़ी का मामला, 12.70 करोड़ की ठगी

दहिसर में सामने आया टोरेस जैसी धोखाधाड़ी का मामला, 12.70 करोड़ की ठगी
  • बीस लोगों से 12.70 करोड़ की ठगी
  • धोखाधाड़ी का मामला

Mumbai News. दहिसर इलाके में टोरेस घोटाले जैसा मामला सामने आया है। जहां 6 फीसदी रिटर्न का झांसा देकर बीस निवेशकों से 12.70 करोड़ रुपए की ठगी हो गई। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद दहिसर पुलिस स्टेशन ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ठगी की रकम 10 करोड़ से ज्यादा होने के चलते इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) को सौंप दी गई है।

ऐसे खुला प्रकरण

दहिसर इलाके में रहनेवाले एक शख्स को उसके दोस्त ने बताया कि क्रेडिट कार्ड के पैसों का निवेश करके उसे 6 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। इस पर विश्वास दिलाने के लिए उसे बोरीवली के एक कार्यालय में ले जाया गया, जहां मौजूद शख्स ने भी उसे निवेश की योजना समझाते हुए अच्छे रिटर्न का दावा किया। इसमें सुरक्षा के तौर पर शख्स (शिकायतकर्ता) के दोस्त पर जिम्मेदारी सौंपी गई। इस पर विश्वास करते हुए शख्स ने निवेश करने के लिए हामी भर दी। इसके बाद शख्स के क्रेडिट कार्ड से एक लाख रुपए अगले दिन निकाल लिये गए। इसके बाद शख्स के दूसरे क्रेडिट कार्ड से भी पांच लाख रुपए निकाल लिये गए। इस बीच निवेशक को आरोपियों की तरफ से 20 लाख रुपए की निवेश रकम जल्द लौटाने का आश्वासन आरोपियों की ओर से किया जाता रहा।

इसके बाद अगस्त में आरोपियों ने शख्स से 60 लाख रुपए की मांग की। लेकिन तब तक शख्स ने निवेश बंद कर दिया था। इस दौरान अपने निवेश के पैसों को वापस करने को लेकर जब पीड़ित शख्स पूछताछ करता तो आरोपी उसे सीधे जवाब नहीं देते थे। इसके बाद पीड़ित शख्स ने दहिसर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया। पुलिस स्टेशन में शख्स को पता चला कि कई अन्य लोग भी इसी तरह की धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। इस पूरे मामले में धोखाधड़ी की रकम 12.70 करोड़ रुपए होने के कारण इसकी जांच ईओडब्ल्यू को सौंप दी गई है।

Created On :   26 Feb 2025 9:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story