- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सौर ऊर्जा से जगमगाएंगी बीएमसी की...
Mumbai News: सौर ऊर्जा से जगमगाएंगी बीएमसी की इमारतें, बिल में सालाना 50 करोड़ की होगी बचत
![सौर ऊर्जा से जगमगाएंगी बीएमसी की इमारतें, बिल में सालाना 50 करोड़ की होगी बचत सौर ऊर्जा से जगमगाएंगी बीएमसी की इमारतें, बिल में सालाना 50 करोड़ की होगी बचत](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/06/1401081-bmc-hq.webp)
- मनपा की इमारतों पर लगेंगे सोलर पैनल
- प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत होगा काम
- जगमगाएंगी बीएमसी की इमारतें
Mumbai News. मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की सभी इमारतें आनेवाले कुछ वर्षों में सौर ऊर्जा से जगमगाती हुई दिखेंगी। इसके जरिये बीएमसी को बिजली बिल में सालाना 50 करोड़ रुपए की बचत होगी। जबकि सौर ऊर्जा से निर्मित अतिरिक्त बिजली महावितरण को बेचकरबीएमसी प्रशासन अपनी तिजोरी भी भरेगा। सौर ऊर्जा परियोजना के क्रियान्वयन के लिए मनपा महावितरण की मदद लेगी। यह परियोजना ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर-मुफ्त बिजली' योजना के तहत पूरी की जाएगी। मनपा आयुक्त भूषण गगरानी ने मनपा की आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए प्रशासनिक खर्चों पर कैंची लगाने पर जोर दिया है। मंगलवार को पेश हुए वर्ष 2025-26 के वित्तीय बजट में बिजली बिल पर होनेवाले खर्च में 10 फीसदी कटौती करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही बजट में आयुक्त ने ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर- मुफ्त बिजली' योजना को अमल में लाकर मनपा की संपत्तियों पर ऊर्जा के दूसरे विकल्पों को अपनाने की भी घोषणा की है।
चरणबद्ध तरीके से लगेगा सौर ऊर्जा पैनल
मनपा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मनपा अपने सभी विभाग कार्यालय, बाजार, स्कूल, दवाखाना, अस्पताल आदि जगहों पर चरणबद्ध तरीके से सोलर पैनल (सैर ऊर्जा पैनल) लगाएगी। इससे बिजली बिल पर होनेवाले खर्च को कम किया जा सकेगा। साथ ही शेष बिजली को बेचकर आय भी मनपा कर सकेगी। इससे सालाना 50 करोड़ रुपए के बिजली बिल की भी बचत होगी।
मनपा के दो वार्ड कार्यालयों में सफल रहा प्रयोग
मनपा अधिकारी के मुताबिक बीते वर्ष पी-दक्षिण और एम-पश्चिम वार्ड में सोलरपैनल लगाया गया था। इससे इन दोनों वार्ड को सालाना 5 लाख रुपए की बिजली बिल की बचत हो रही है।
क्या है प्रधानमंत्री सूर्य घर- मुफ्त बिजली योजना
सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी 2024 को ‘पीएम सूर्य घर, मुफ्त बिजली योजना' की शुरुआत की है। इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आप 300 यूनिट से ज्यादा बिजली पैदा करते हैं तो उसे बिजली वितरण कंपनी को बेच भी सकते हैं। इस रिन्यूएबल एनर्जी के जरिये प्रदूषण कम करने में भी मदद मिलेगी।
Created On :   6 Feb 2025 10:29 PM IST