Mumbai News: बीड हत्याकांड में मुंडे भाई-बहन दें मंत्री पद से इस्तीफा- गजानन कीर्तिकर

बीड हत्याकांड में मुंडे भाई-बहन दें मंत्री पद से इस्तीफा- गजानन कीर्तिकर
  • विपक्ष के नेता करेंगे राज्यपाल से मुलाकात
  • घटना को लेकर राज्य में आक्रोश

Mumbai News महाराष्ट्र के बीड के मस्साजोग गांव में सरपंच संतोष देशमुख की मौत के बाद राज्य की राजनीति गर्माई हुई है। जहां विपक्ष इस हत्याकांड को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है, वहीं अब सत्ता पक्ष ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शिवसेना (शिंदे) नेता एवं पूर्व सांसद गजानन कीर्तिकर ने बीड से विधायक और कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे और उनकी चचेरी बहन पंकजा मुंडे का इस्तीफा मांगा है। कीर्तिकर ने कहा कि जब सरपंच की हत्या के मामले में मुंडे पर इस हत्याकांड के आरोपियों से करीबी होने के आरोप लग रहे हैं तो स्वतंत्र जांच के लिए मुंडे भाई-बहन को इस्तीफा दे देना चाहिए। इस बीच बीड में बिगड़ी कानून व्यवस्था के बाद अब विपक्ष के नेता 6 जनवरी को राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात करेंगे।

पूर्व सांसद कीर्तिकर ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड मामले में आरोपियों के धनंजय मुंडे और पंकजा मुंडे से करीबी रहने के आरोप लग रहे हैं। ऐसा मैंने नहीं बल्कि कई लोगों ने सवाल उठाए हैं। कीर्तिकर ने कहा कि विपक्ष के नेता भी धनंजय मुंडे का इस्तीफा मांग रहे हैं, इसलिए मेरा भी मानना है कि इस मामले में स्वतंत्र जांच महाराष्ट्र पुलिस कर रही है, लेकिन इससे पहले धनंजय मुंडे और पंकजा मुंडे को मंत्री पद छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से इस मामले में स्वतंत्र जांच पर सवाल नहीं उठेंगे।

विपक्ष के नेता करेंगे राज्यपाल से मुलाकात : इस मामले को लेकर विपक्ष पिछले कई दिनों से राज्य की फडणवीस सरकार पर हमलावर है और लगातार इस मामले में मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे पर अड़ा हुआ है। अब इसी को लेकर विपक्ष के कई दलों के वरिष्ठ नेता 6 दिसंबर को राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात पर ज्ञापन सौपेंगे और इस मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के साथ-साथ धनंजय मुंडे की मंत्री पद से बर्खास्तगी की मांग करेंगे।


Live Updates

  • 4 Jan 2025 7:56 PM IST

    बीड में बिगड़ी कानून व्यवस्था

    महाराष्ट्र के बीड के मस्साजोग गांव में सरपंच संतोष देशमुख की मौत के बाद राज्य की राजनीति गर्माई हुई है। जहां विपक्ष इस हत्याकांड को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है, वहीं अब सत्ता पक्ष ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शिवसेना (शिंदे) नेता एवं पूर्व सांसद गजानन कीर्तिकर ने बीड से विधायक और कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे और उनकी चचेरी बहन पंकजा मुंडे का इस्तीफा मांगा है। कीर्तिकर ने कहा कि जब सरपंच की हत्या के मामले में मुंडे पर इस हत्याकांड के आरोपियों से करीबी होने के आरोप लग रहे हैं तो स्वतंत्र जांच के लिए मुंडे भाई-बहन को इस्तीफा दे देना चाहिए। इस बीच बीड में बिगड़ी कानून व्यवस्था के बाद अब विपक्ष के नेता 6 जनवरी को राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात करेंगे।

Created On :   4 Jan 2025 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story