Mumbai News: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड - गौतम और जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के बीच हुई थी बात

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड - गौतम और जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के बीच हुई थी बात
  • हत्या को अंजाम देने के बाद जेल से छुड़ाकर विदेश भेजने का किया था वादा
  • जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के बीच हुई थी बात

Mumbai News : राकांपा (अजित) नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में जानकारी सामने आई है कि मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम और साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के बीच ऑनलाइन बात हुई थी। इसमें लारेंस ने गौतम का ब्रेनवॉश किया था। उसने वादा किया था कि हत्या को अंजाम देने के बाद गौतम को उसके वकील जल्द ही जेल से रिहा करा लेंगे और 12 लाख रुपए देकरउसे विदेश भेज दिया जाएगा। मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ में गौतम ने यह भी बताया कि लॉरेंस ने उससे कहा था कि उसके पास वकीलों की एक बड़ी फौज है। यदि वह (गौतम) पकड़ा जाता है तो चंद दिनों में उसको जेल से छुड़ाने की तैयारी कर ली गई है। बाबा की हत्या के मामले में पहली बार लॉरेंस बिश्नोई का किसीआरोपी से बात करने का मामला सामने आया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाबा की हत्या के लिए शिव कुमार,धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह को शूटर के तौर पर रिक्रूट करने से पहले लॉरेंस बिश्नोई ने ऑनलाइन कॉल पर कनेक्ट होकर इंटरव्यू लिया था। इसमें पास होने के बाद ही उन्हें हत्या करने की जिम्मेदारी दी गई थी। सूत्रों के अनुसार शूटरों का यह इंटरव्यू पुणे में रहने के दौरान लिया गया था और इस दौरान उनका ब्रैनवॉश किया गया था। अनमोल बिश्नोई ने सिग्नल एप के जरिये लॉरेंस को इन शूटरों से जोड़ा था। इस दौरान मुख्य साज़िशकर्ता शुभम लोनकर भी वहां मौजूद था।

Created On :   29 Nov 2024 11:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story