Mumbai News: अयोध्या में महाराष्ट्र भवन का भूमिपूजन, भक्तों को बेहतर आवास उपलब्ध कराने की जुगत

अयोध्या में महाराष्ट्र भवन का भूमिपूजन, भक्तों को बेहतर आवास उपलब्ध कराने की जुगत
  • अयोध्या में प्रस्तावित महाराष्ट्र भवन (भक्त निवास) का भूमिपूजन
  • भक्तों को बेहतर आवास उपलब्ध होगा

Mumbai News : महाराष्ट्र के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मंत्री रवीन्द्र चव्हाण और उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को अयोध्या में प्रस्तावित महाराष्ट्र भवन (भक्त निवास) का भूमिपूजन किया। समारोह में राज्य की अपर सचिव मनीषा म्हैसकर, अयोध्या के सांसद और विधायक उपस्थित रहे। चव्हाण ने कहा कि महाराष्ट्र से अयोध्या आने वाले राम भक्तों को बेहतर आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महाराष्ट्र भवन बनाया जाएगा, जो ढाई एकड़ में फैला होगा। इसके निर्माण पर राज्य सरकार 67.14 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

Created On :   8 Oct 2024 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story