- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अन्ना बनसोडे की बढ़ सकती है...
Mumbai News: अन्ना बनसोडे की बढ़ सकती है मुश्किलें, विधानसभा चुनाव में नियमों के उल्लंघन का आरोप

- 2 अप्रैल को मामले की अगली सुनवाई
- बनसोडे पर विधानसभा चुनाव में नियमों के उल्लंघन का आरोप
- अदालत में बनसोडे के विधायक होने को लेकर हाई कोर्ट में चुनौती
Mumbai News. राष्ट्रवादी पार्टी के अजीत पवार गुट के विधायक अन्ना बनसोडे की मुश्किलें बढ़ सकती है। बॉम्बे हाई कोर्ट में बनसोडे के विधायक होने के खिलाफ याचिका दायर की गई है। दो दिन पहले ही बनसोडे को निर्विरोध विधानसभा का उपाध्यक्ष चुना गया था।
न्यायमूर्ति गौरी गोडसे की एकल पीठ के समक्ष महा विकास अघाड़ी उम्मीदवार सुलक्षणा शिलवंत-धर की दायर याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका में दावा किया गया है कि बनसोडे ने विधानसभा चुनाव में नियमों का उल्लंघन किया था। याचिका में उनकी विधायकी को रद्द करने का अनुरोध किया गया है। अदालत ने उन्हें नोटिस जारी कर 2 अप्रैल को अगली सुनवाई पर पेश होने का आदेश दिया है।
बनसोडे ने तीसरी बार विधानसभा का चुनाव जीत कर हैट्रिक लगाई है। उनकी अजित पवार के कट्टर समर्थक के रूप में पहचान है। उन्हें अजीत पवार ने विधानसभा का उपाध्यक्ष बनने का मौका दिया है। इसके अलावा बनसोडे को विभिन्न समितियों में अवसर दिया गया है। पिंपरी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बनसोडे ने राजनीतिक यात्रा की शुरुआत महानगर पालिका के चुनावों से की थी।
Created On :   28 March 2025 8:59 PM IST