Mumbai News: अंजलि दमानिया की चेतावनी, सोमवार तक धनंजय मुंडे का इस्तीफा नहीं लिया तो.....!

अंजलि दमानिया की चेतावनी, सोमवार तक धनंजय मुंडे का इस्तीफा नहीं लिया तो.....!
  • धनंजय मुंडे को लगातार निशाना बना रही सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया
  • अंजलि दमानिया की चेतावनी
  • सोमवार तक धनंजय मुंडे का इस्तीफा लो

Mumbai News. बीड सरपंच हत्याकांड को लेकर राज्य के मंत्री धनंजय मुंडे को लगातार निशाना बना रही सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने चेतावनी दी है कि सोमवार तक मुंडे का इस्तीफा नहीं लिया गया तो वे जोरदार आंदोलन शुरु करेंगी। दमानिया ने शनिवार को कहा कि पुलिस द्वारा दायर आरोपपत्र में खुलासा हुआ है कि मंत्री धनंजय मुंडे का करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड बीड मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले का मास्टरमाइंड था। आरोपपत्र में अत्याचार, जबरन वसूली और हत्या की तीनों घटनाओं का एक साथ उल्लेख किया गया है। उन्होंने कहा है कि अगर धनंजय मुंडे जैसे लोग राजनीति में रहेंगे कई वाल्मीक कराड बन पैदा होंगे। उन्होंने चेतावनी भी दी है कि यदि सोमवार तक धनंजय मुंडे का इस्तीफा नहीं लिया गया तो हम कड़े कदम उठाएंगे। दमानिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। धनंजय मुंडे कराड को बचाना चाहते थे। अंजलि दमानिया ने कहा कि धनंजय मुंडे को बर्खास्त किया जाना चाहिए। उन्होंने मुंडे पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस का करीबी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वे उनके करीबी थे।

Created On :   1 March 2025 9:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story