Mumbai News: अपना खाना छोड़कर मिलावटी पनीर के सवाल पर जवाब देने सदन पहुंचे अजित पवार

अपना खाना छोड़कर मिलावटी पनीर के सवाल पर जवाब देने सदन पहुंचे अजित पवार
  • आर्टिफिशियल और मिलावटी पनीर बेचने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
  • मिलावटी पनीर के सवाल का जवाब देने के लिए सदन में पहुंचे अजित पवार

Mumbai News. मिलावटी पनीर या कृत्रिम पनीर नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। इस पनीर की बिक्री करने वाले विक्रेताओं और बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एनालॉग चीज के नाम पर कृत्रिम चीज या फिर नकली चीज की बिक्री के संबंध में संबंधित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और इस क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ बैठक की जाएगी एवं बैठक में निर्णय लेने के बाद मिलावटी पनीर की बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे। यह ऐलान राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री अजित पवार में बुधवार को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान किया।

खाना बीच में छोड़कर सदन में जवाब देने पहुंचे अजित

मिलावटी पनीर और कृत्रिम पनीर को लेकर सदस्य विक्रम पाचपुते बुधवार को विधानसभा में मिलावटी पनीर लेकर पहुंचे। जहां उन्होंने यह मुद्दा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान उठाया। जिस समय ये मामला उठाया गया उस समय अजित पवार विधानभवन में ही दोपहर का खाना खा रहे थे। लेकिन जैसे ही उन्हें मिलावटी पनीर के बारे में जानकारी मिली तो वह खाना छोड़कर सदन में पहुंचे और अपने साथी मंत्री योगेश कदम को जवाब देने से बीच में ही रोककर इस सवाल का जवाब खुद दिया। अजित ने कहा कि खाने के सामानों में मिलावट निश्चित तौर पर हम सभी के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। अजित ने जवाब देते हुए कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट की पहचान के लिए नमूने लिए जाते हैं और इन नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाता है ताकि यह मिलावटी पदार्थ जनता तक नहीं पहुंच सकें।

उन्होंने कहा कि मिलावटी सामानों की जल्द जांच रिपोर्ट मिल सके, इसके लिए प्रयोगशालाओं को अपग्रेड किया जाएगा और पर्याप्त धनराशि भी उपलब्ध कराई जाएगी। अजित ने कहा कि मिलावटी पनीर की बिक्री, उसके भंडारण और आवाजाही के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मौजूदा नियमों में संशोधन कर उन्हें सख्त बनाया जाएगा। इस संबंध में वो केंद्र सरकार से नियमों में बदलाव करने का अनुरोध भी करेंगे।

Created On :   12 March 2025 3:32 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story