- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कृषि मंत्री का अजब बयान - सरकार की...
Mumbai News: कृषि मंत्री का अजब बयान - सरकार की हर योजना में दो - पांच प्रतिशत होता ही है भ्रष्टाचार
- फसल बीमा योजना में हुआ अनियमितता पर माणिकराव का अजब बयान
- विपक्ष ने घेरा, उठाए सवाल
- स्थापित करेंगे महिला कृषि महाविद्यालय
Mumbai News. प्रदेश के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने सरकार की साल 2023-24 की फसल बीमा योजना में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कोकाटे ने कहा कि सरकार की हर योजना में दो-पांच प्रतिशत भ्रष्टाचार होता ही है। लेकिन सरकार ने किसानों को एक रुपए में फसल बीमा का लाभ देने की योजना को बंद करने का फैसला नहीं किया है। किसी भी योजना में दो-पांच प्रतिशत भ्रष्टाचार होता ही है। इसका मतलब यह नहीं है कि संबंधित योजना को बंद कर दिया जाए। कोकाटे ने कहा कि महाराष्ट्र के बाहर दूसरे प्रदेश के किसानों ने भी फसल बीमा योजना के लिए आवेदन किया है। राज्य के पांच से छह जिलों में मंदिर, मस्जिद और गैर कृषि भूमि को खेत बताकर फसल बीमा कराया गया है। इसलिए जिलाधिकारियों को लगभग 96 कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के खिलाफ फौजदारी मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। फसल बीमा योजना के लगभग 4 लाख आवेदन को रद्द कर दिया गया है। सरकार की ओर से निधि वितरित नहीं की गई है। इसलिए सरकार का पैसा बच गया है। कोकाटे ने कहा कि फसल बीमा योजना में किसी मंत्री और अधिकारी ने भ्रष्टाचार नहीं किया है। राज्य में किसानों का फसल बीमा कराने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को प्रति फार्म 40 रुपए मानधन मिलता है। इसलिए कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों ने ज्यादा पैसा कमाने के लिए यह गड़बड़ी की है। यह मामला ध्यान में आने के बाद ही सरकार ने ऐसे किसानों का आवेदन रद्द कर दिया है। कोकाटे ने कहा कि फसल बीमा योजना में संशोधन करने का विचार चल रहा है। इसके अलावा राज्य में मार्च महीने तक सभी किसानों के लिए एग्रीस्टैक योजना लागू कर दी जाएगी। इससे सभी किसानों का डिजिटल डाटा उपलब्ध हो सकेगा। इससे पहले भाजपा के विधायक सुरेश धस ने बीड़ में फसल बीमा योजना में घोटाले का आरोप लगाया था।
समिति की रिपोर्ट पर चर्चा नहीं
कोकाटे ने कहा कि फसल बीमा योजना में हुई अनियमितता को लेकर गठित कृषि आयुक्त की अध्यक्षता वाली समिति ने जांच रिपोर्ट सौंप दिया है। समिति की रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ अभी चर्चा नहीं हुई है।
स्थापित करेंगे महिला कृषि महाविद्यालय
कोकाटे ने कहा कि राज्य में महिला कृषि महाविद्यालय स्थापित करने की योजना है। जो कृषि महाविद्यालय बंद होने के कगार पर हैं ऐसे कृषि महाविद्यालय को महिला कृषि महाविद्यालय के रूप में परिवर्तित करने का प्रयास है।
सुषमा अंधारे, शिवसेना (उद्धव) की उपनेता के मुताबिक राज्य के कृषि मंत्री ने स्वीकार किया है कि उनके विभाग में घोटाला होता है। ऐसा लग रहा है कि राज्य के कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे का राकांपा (अजित) के लोग ही शिकार करना चाहते हैं। इसलिए कोकाटे ने इस तरह से बयान दिया है। क्योंकि पूर्व की सरकार में मुंडे की कृषि मंत्री थे।
महेश तपासे, प्रदेश राकांपा (शरद) के मुख्य प्रवक्ता के मुताबिक मंत्री कोकाटे ने खुद ही भ्रष्टाचार होने की बात स्वीकार की है। इसलिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) और हाईकोर्ट को स्वयं संज्ञान लेना चाहिए।
अतुल लोंढे, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के मुताबिक हमें देखना है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मंत्री कोकाटे का इस्तीफा लेंगे क्या? क्योंकि कोकाटे ने खुद माना है कि उनके विभाग में भ्रष्टाचार हुआ है।
Created On :   21 Jan 2025 9:46 PM IST