- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अगले पांच साल तक महाराष्ट्र में कम...
Mumbai News: अगले पांच साल तक महाराष्ट्र में कम होते रहेंगे बिजली के दाम - फडणवीस

- राज्य में 5 वर्ष में होगी एक लाख 13 हजार करोड़ की बचत
- पांच साल तक महाराष्ट्र में कम होते रहेंगे बिजली के दाम
Mumbai News.महाराष्ट्र के लोगों के लिए अगले 5 साल तक अच्छे दिन आने वाले हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान शिवसेना (शिंदे) सदस्य मुरजी पटेल के बिजली की कीमतों में वृद्धि से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सरकार राज्य के लोगों के हित में काम करते हुए बिजली की दरें कम करने का प्रयास कर रही है। फडणवीस ने कहा कि सरकार ने महाराष्ट्र विद्युत विनियामक आयोग (एमईआरसी) के समक्ष अगले पांच वर्षों तक बिजली की दरों में कमी करने की मांग की याचिका प्रस्तुत की है। फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की तर्ज पर राज्य सरकार सौर ऊर्जा पर आधारित एक स्वतंत्र योजना शुरू करने की तैयारी में है। जो केंद्र सरकार की इस योजना को समर्थन करेगी।
शिंदे गुट के सदस्य मुरजी पटेल ने बिजली की कीमतों में वृद्धि से संबंधित सवाल पूछते हुए कहा कि क्या मुंबई शहर में बेस्ट, टाटा पावर, अदानी पावर ने एमईआरसी के समक्ष बिजली की दरों को कम करने को लेकर कोई याचिका दाखिल की है। इस पर जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री फड़णवीस ने कहा कि सरकार राज्य में बिजली की कीमतें कम करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है, जिसने एमईआरसी को अगले 5 वर्षों तक हर साल बिजली की दरों में कटौती करने की मांग करते हुए एक याचिका दाखिल की है। फडणवीस ने कहा कि सरकार ऐसी इमारतों के लिए एक नई योजना पर विचार कर रही है जिनकी छतों पर सौर ऊर्जा के संयंत्र लगाए जा सकते हैं। जिससे वर्तमान क्षमता से अधिक बिजली पैदा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि वैसे बिजली नियामक आयोग को बिजली शुल्क तय करने का अधिकार है लेकिन हमें भरोसा है कि साल 2025 से लेकर 2030 की अवधि के बीच बिजली दरों में कटौती की घोषणा की जाएगी। गौरतलब है कि सोमवार को वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा था कि ऊर्जा के क्षेत्र में बिजली की दरों को कम करने के लिए हरित ऊर्जा एवं सौर ऊर्जा का सहारा लिया जाएगा। जिससे राज्य में अगले 5 वर्ष में करीब एक लाख 13 हजार करोड़ रुपए की बचत होगी। इसका फायदा राज्य के लोगों को होगा।
मस्जिदों समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर पर होगी कार्रवाई- फडणवीस
राज्य में औरंगजेब को लेकर जारी सियासत के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र की मस्जिदों समेत सभी धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर हटाने का फरमान सुनाया है। फडणवीस ने कहा कि अब किसी भी धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर लगाने के लिए पुलिस की अनुमति जरूर लेनी होगी। मंगलवार को विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान भाजपा सदस्य अतुल भातखलकर और देवयानी फरांदे ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि राज्यभर की मस्जिदों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर की वजह से राज्य में ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है। सवाल का जवाब देते हुए फडणवीस ने कहा कि अगर किसी भी धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर लगाने को लेकर नियमों का उल्लंघन किया गया तो न केवल कड़ी कार्रवाई होगी बल्कि लाउडस्पीकर समेत अन्य सामानों को जब्त कर लिया जाएगा। तय नियमों का पालन कराने के लिए एक पुलिस इंस्पेक्टर की भी नियुक्ति होगी। फडणवीस ने कहा कि दिन के समय में लाउडस्पीकर की सीमा 55 डेसीबल जबकि रात में 44 डेसीबल होनी चाहिए। लाउडस्पीकर से होने वाले ध्वनि प्रदूषण को लेकर सवाल उठाने वाले अतुल भातखलकर ने कहा कि मैंने सदन में मस्जिदों के ऊपर अवैध तरीके से लगे लाउडस्पीकर को हटाने की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने मुझे भरोसा दिया है कि जिन प्रार्थना स्थलों पर अवैध लाउडस्पीकर लगे हुए हैं, उन्हें हटाया जाएगा।
Created On :   11 March 2025 9:15 PM IST