- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विधानसभा के विरोधी पक्ष नेता के लिए...
Mumbai News: विधानसभा के विरोधी पक्ष नेता के लिए फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे

- अब हम विधान परिषद में विपक्ष के नेता के पद पर ठोकेंगे दावा
- विधानसभा के विरोधी पक्ष नेता के लिए फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे
Mumbai News. विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद को लेकर शिवसेना (उद्धव) ने अपनी रणनीति तेज कर दी है। मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को पार्टी ने भास्कर जाधव को विधानसभा में विपक्ष का नेता पद पर नियुक्त करने की मांग की थी। अब उसी को लेकर पार्टी विधायक आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में उद्धव गुट के विधायकों ने बुधवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि आदित्य ने फडणवीस से मांग की है कि भास्कर जाधव को विधानसभा के इसी बजट सत्र में नेता प्रतिपक्ष के पद पर नियुक्त किया जाए। खबर है कि फडणवीस ने आदित्य को भरोसा दिया है कि इस बारे में वह जल्द विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात कर नियमों के मुताबिक जाधव की नियुक्ति करने को लेकर बातचीत करेंगे।
शिवसेना (उद्धव) के एक नेता ने कहा कि भले ही महाविकास आघाडी में किसी भी दल को विपक्ष के नेता के पद के लिए सदस्य नहीं मिले हों लेकिन तीनों ही दलों में सबसे ज्यादा विधायकों की संख्या हमारी है। यही कारण है कि हमने विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर के समक्ष भास्कर जाधव को विधानमंडल के इसी बजट सत्र में विपक्ष के नेता के पद पर नियुक्त करने की मांग की है।इस नेता ने कहा कि इसको लेकर मंगलवार को हम नार्वेकर को पत्र भी सौंप चुके हैं। हमें विश्वास है कि नार्वेकर इस पर जल्द फैसला लेंगे।
भास्कर जाधव को विधानसभा में विपक्ष के नेता का उम्मीदवार बनाए जाने पर कांग्रेस ने एक बार फिर से उद्धव गुट पर निशाना साधा है। विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया में उद्धव गुट ने हमसे कोई चर्चा नहीं की। उन्होंने कहा कि उद्धव गुट के पास विधानसभा में सदस्यों की संख्या भले ही सबसे ज्यादा है, लेकिन उन्हें इस सिलसिले में हमसे चर्चा करनी चाहिए थी। वडेट्टीवार ने कहा कि विधान परिषद में हमारे सदस्य ज्यादा होने से अब हमारा हक परिषद में विपक्ष के नेता पर होगा। उन्होंने कहा कि विधान परिषद में विपक्ष के नेता के पद के लिए कांग्रेस भी जल्द उम्मीदवार घोषित करेगी।
Created On :   5 March 2025 9:58 PM IST