Mumbai News: जन्मदिन की पार्टी के लिए विला बुक करने की कोशिश में लगा चूना- आरोपी गिरफ्तार

जन्मदिन की पार्टी के लिए विला बुक करने की कोशिश में लगा चूना- आरोपी गिरफ्तार
  • लोनावला में विला बुक करने की कोशिश
  • एक व्यक्ति ठगी का शिकार हो गया

Mumbai News. जन्मदिन पर दोस्तों और परिवार वालों को पार्टी देने के लिए लोनावला में विला बुक करने की कोशिश में एक व्यक्ति ठगी का शिकार हो गया। आरोपी ने बुकिंग के नाम पर 16 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए और फोन बंद कर दिया। ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने मामले की शिकायत वडाला ट्रक टर्मिनल पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने ठगी में इस्तेमाल हुए मोबाइल नंबर और दूसरी जानकारियों के सहारे 21 वर्षीय आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी का नाम अल्तमस शेख है। शुरुआती छानबीन में पता चला है कि मानखुर्द इलाके में रहने वाले शेख के हाथों ठगी का शिकार हुए लोगों की संख्या काफी ज्यादा हो सकती है क्योंकि आरोपी ने ठगी के लिए जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया था उसके खिलाफ साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पोर्टल पर 10 शिकायतें दर्ज कराई गईं हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शेख ने ठगी के लिए इंस्टाग्राम पर ब्लिसिफाईस्टेज नाम से प्रोफाइल बना रखी थी। इसी नाम से उसकी वेबसाइट भी थी जिस पर लोगों को कम कीमत पर बंगले किराए पर देने का झांसा दिया जाता था। आरोपी के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल और चार सिमकार्ड जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे सोमवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

Created On :   7 Feb 2025 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story