Mumbai News: एसी में बैठकर समस्याएं नहीं पता लगती, विधायक-सांसद एसटी की बस में यात्रा करें

एसी में बैठकर समस्याएं नहीं पता लगती, विधायक-सांसद एसटी की बस में यात्रा करें
  • सरनाईक ने सोलापुर से धाराशिव तक बस में किया सफर
  • प्रताप सरनाईक की सलाह
  • विधायक-सांसद एसटी की बस में यात्रा करें

Mumbai News. राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने राज्य परिवहन (एसटी) की बस में बुधवार शाम सोलापुर से धाराशिव तक सफर किया। इस बीच सरनाईक ने राज्य के सांसदों और विधायकों से अपील करते हुए कहा कि एसी में बैठकर लोगों की समस्याएं पता नहीं लगती, इसलिए उन्हें एसटी की बसों में सफर करना चाहिए। सरनाईक के नई बस में सफर करने पर मुसाफिरों ने सवाल उठाए और कहा कि हर रोज राज्य की जनता खिड़की टूटी और फटी हुई सीट पर बैठकर बसों में सफर कर रही है लेकिन जब सांसद और मंत्री दौरे पर जाते हैं तो सड़कों को चकाचक कर दिया जाता है, ऐसे में जनता की समस्याओं का पता कैसे चलेगा। सरनाईक ने बुधवार देर शाम सोलापुर से धाराशिव तक अपने कार्यकर्ताओं और एसटी के कर्मचारियों के साथ बस में सफर किया।

धाराशिव पहुंचने पर जब लोगों ने उनके नई बस में सफर करने को लेकर सवाल उठाया तो उन्होंने माना कि कि एसटी महामंडल के अधिकारियों ने उन्हें नई बस का इंतजाम कराया है। उन्होंने कहा कि एसटी की बसों की हालत खराब है यही कारण है कि वे राज्य भर का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं राज्यभर का दौरा कर महामंडल की बसों में लोगों की समस्याओं को जान रहा हूं। सरनाईक ने कहा कि हमारी सरकार ने 5 हजार नई बसें खरीदने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि एसी में बैठे हुए सांसदों और विधायकों को भी एसटी की बसों में सफर करना चाहिए ताकि जनता की समस्याओं को आसानी से समझा जा सके। सरनाईक ने कहा कि हमारी कोशिश है कि एसटी महामंडल की स्थिति को सुधारा जाए और राज्य की जनता को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

Created On :   20 Feb 2025 9:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story