- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आंगनवाड़ी केंद्रों को सक्षम बनाने...
Mumbai News: आंगनवाड़ी केंद्रों को सक्षम बनाने 129 करोड़ रुपए खर्च को मंजूरी
- किट उपलब्ध कराने के लिए 129 करोड़ 7 लाख 63 हजार 680 रुपए खर्च को मान्यता
- सक्षम बनाने 129 करोड़ रुपए खर्च को मंजूरी
Mumbai News. प्रदेश सरकार ने 13 हजार 595 आंगनवाड़ी केंद्रों को विभिन्न सामग्री का किट उपलब्ध कराने के लिए 129 करोड़ 7 लाख 63 हजार 680 रुपए खर्च को मान्यता प्रदान की है। इससे आंगनवाड़ी केंद्रों में आरओ यूनिट, पोषण वाटिका, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग समेत विभिन्न आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। राज्य के महिला व बाल विकास विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके मुताबिक केंद्र सरकार की सक्षम आंगनवाड़ी योजना के तहत विभिन्न सामग्री उपलब्ध कराने का फैसला सरकार ने लिया है।
सरकार ने पुणे की रेवती इंटरप्राइजेज और रुद्र इंटरप्राइजेज को सक्षम आंगनवाड़ी सामग्री किट मुहैया कराने को मंजूरी दी है। दोनों कंपनियां कुल 13 हजार 595 आंगनवाड़ी केंद्रों में किट उपलब्ध कराएंगी। इसमें प्रति किट की कीमत 94 हजार 944 रुपए होगी। इस योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से किट खरीदने के लिए 60 प्रतिशत और राज्य सरकार 40 प्रतिशत निधि खर्च के लिए उपलब्ध कराई जाती है।
Created On :   10 Jan 2025 9:35 PM IST