Mumbai News: आखिरकार शुरू हुई फॉर्मेसी कोर्सेस में दाखिले की प्रक्रिया, 12 दिसंबर को प्रोविजन मेरिट लिस्ट

आखिरकार शुरू हुई फॉर्मेसी कोर्सेस में दाखिले की प्रक्रिया, 12 दिसंबर को प्रोविजन मेरिट लिस्ट
  • 23 तक ही होंगे एडमिशन
  • शुरू हुई फॉर्मेसी कोर्सेस में दाखिले की प्रक्रिया

Mumbai News : राज्य में सरकार के गठन के साथ ही फार्मेसी कोर्सेस के तीसरे दौर के रुके हुए दाखिले शुरू हो गए हैं। बैचलर ऑफ फॉर्मेसी (बी फार्मा) और मास्टर ऑफ फॉर्मेसी (एम फार्मा) में तीसरे दौर के दाखिले के लिए रिक्त सीटों की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है। विद्यार्थी 9 दिसंबर तक दाखिले के लिए आवदेन कर सकेंगे। जबकि 12 दिसंबर को दाखिले के लिए प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। पात्र उम्मीदवारोंको अपनी लॉग इन आईडी के जरिए 13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी करनी होगी और फीस के साथ जरूरी कागजात संस्थान में जमा कराने होंगे।

रिक्त जगहों पर 23 तक दाखिले

राज्य सीईटी सेल ने साफ किया है कि फार्मेसी में दाखिले की प्रक्रिया हर हाल में 23 दिसंबर से पहले पूरी करनी होगी। तीसरे दौर के दाखिले के बाद अगर संस्थानों में रिक्त सीट रह जाती है तो इसके लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन देने होंगे साथ ही वेबसाइट पर भी रिक्त स्थानों की सूची प्रकाशित करनी होगी। नामांकित विद्यार्थियों से आवेदन मंगाने होंगे और मेरिट लिस्ट कॉलेज की वेबसाइट और संस्थान के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करनी होगी। 23 दिसंबर शाम छह बजे तक संस्थानों को दाखिले से जुड़ी पूरी जानकारी नोटिस बोर्ड पर लगानी होगी।

शासनादेश न जारी होने के चलते रुके थे दाखिले

फॉर्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने राज्य में कुछ नए फार्मेसी संस्थानों को अतिरिक्त सीटों की मंजूरी दी थी। लेकिन राज्य में आचार संहिता लगी थी ऐसे में सरकार इससे जुड़ा शासनादेश जारी नहीं कर पाई थी। कॉलेजों ने अदालत का रुख किया और मांग की कि इसी सत्र में उन्हें दाखिले की प्रक्रिया में शामिल किया जाए। अदालत ने संस्थानों के पक्ष में फैसला दिया। ऐसे में सीईटी सेल ने शासनादेश जारी होने तक दाखिले का तीसरा दौर स्थगित कर दिया था। 28 नवंबर को सीईटी सेल ने दाखिले से पाबंदी हटा ली थी जिसके बाद अब दाखिले का तीसरा दौर शुरू हुआ है।

Created On :   7 Dec 2024 9:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story