- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आदिति तटकरे ने कहा - लाडली बहनों का...
Mumbai News: आदिति तटकरे ने कहा - लाडली बहनों का आंकड़ा पिछले महीने 14 लाख बढ़ा

- लाडली बहन योजना को लेकर विपक्ष के आरोपों का जवाब
- लाडली बहनों का आंकड़ा पिछले महीने 14 लाख बढ़ा
Mumbai News. राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री आदिति तटकरे ने बुधवार को विधानसभा में महायुति सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना को लेकर विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया। एक प्रश्न के जवाब में आदिति ने कहा कि जो लोग इस योजना के बंद करने की झूठी अफवाह फैला रहे हैं, मैं उन्हें बता देना चाहती हूं कि यह योजना बंद होने वाली नहीं है। आदिति ने कहा कि इसके उलट पिछले महीने इस योजना का लाभ उठाने वाली महिलाओं में 14 लाख महिलाओं की बढ़ोतरी देखने को मिली है। सदन में यह सवाल राकांपा (शरद) विधायक रोहित पवार ने उठाया। आदिति ने लाडली बहन योजना को लेकर फिर कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस योजना के जारी रहने को लेकर बात कर चुके हैं। हालांकि आदिति ने एक बार फिर साफ़ करते हुए कहा कि जो महिलाएं इस योजना के अलावा दूसरी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रही हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। आदिति ने सदन में आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि अक्टूबर 2024 में इस योजना की 2 करोड़ 33 लाख 64 हजार लाभार्थी थीं जो कि फरवरी में यह आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 47 लाख तक तक पहुंच गया है। इसका मतलब है कि इस योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। आदिति ने कहा कि मैं मेरी प्यारी बहनों को एक बार फिर आश्वस्त करना चाहती हूं कि सरकार लाडली बहन योजना से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही इस योजना के तहत फार्म भरने वाली आंगनवाड़ी सेविकाओं को मानधन के रूप में प्रति फॉर्म 50 रुपए दिए जा रहे हैं। इस संबंध में सरकार 31 करोड़ 33 लाख रुपए की निधि वितरित कर चुकी है।
Created On :   12 March 2025 8:14 PM IST