- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- संजय राऊत ने पूछा - देश में...
Mumbai News: संजय राऊत ने पूछा - देश में कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहती है तो बताए
- इस तरह के बयान हम स्वीकार नहीं करेंगे - पटोले
- देश में कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहती है तो बताए
- वीबीए की दूसरी सूची में सभी दस उम्मीदवार मुस्लिम
Mumbai News : हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार ने महाराष्ट्र में उसके सहयोगी दलों को बोलने का मौका दे दिया है। शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी को भी खुद को बड़ा भाई या छोटा भाई नहीं समझना चाहिए। राऊत ने कहा कि अगर देश में कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहती है तो उसे इस बारे में अपनी भूमिका जाहिर करनी चाहिए। इसके बाद राज्य के क्षेत्रीय दल अपनी-अपनी भूमिका अपने-अपने राज्य में तय करेंगे। हालांकि राऊत ने यह भी कहा कि हरियाणा चुनाव के नतीजे का महाराष्ट्र में कोई असर नहीं पड़ेगा। राऊत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस कमजोर होती है, तो वह वहां के क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ती है। लेकिन जिन राज्यों में कांग्रेस को लगता है कि वह मजबूत है और वहां उसकी अपनी हवा है, तो वह अपने सहयोगियों को दूर कर देती है। ऐसा ही नतीजा हरियाणा में भी देखने को मिला। राऊत ने कहा कि अगर कांग्रेस ने हरियाणा में इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ा होता तो चुनाव परिणाम कुछ और ही होता। आज इंडिया गठबंधन को हरियाणा में बहुमत मिल गया होता। राऊत ने कहा कि हरियाणा के चुनाव परिणाम से हम निराश नहीं हैं लेकिन अब कांग्रेस को स्टैंड लेना होगा कि अगर वह देश में अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहती है तो उसे अपने रुख के बारे में बताना चाहिए। ताकि अन्य क्षेत्रीय दल भी अपना रुख अपना सकें। राऊत ने कहा कि हरियाणा में भाजपा के विरोध में लहर थी, लेकिन कांग्रेस उसे भुना नहीं पाई। यह अति आत्मविश्वास का परिणाम हो सकता है। संजय राऊत के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने पलटवार करते हुए कहा कि राऊत से मेरी सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही बैठक के दौरान मुलाकात हुई और हमने उनके बयान पर नाराजगी जताई है। पटोले ने कहा कि इस तरह के बयान हम स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि महाविकास आघाडी को लेकर फैसला तीनों ही पार्टियों के बड़े नेताओं ने किया है। लिहाजा छोटे नेताओं को इस तरह के मामलों पर बोलने की आवश्यकता नहीं है।
वीबीए की दूसरी सूची में सभी दस उम्मीदवार मुस्लिम
वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) ने विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी किया है। बुधवार को पार्टी की ओर से दस उम्मीदवारों की दूसरी सूची घोषित की गई है। इसमें सभी दस उम्मीदवार मुस्लिम समाज के हैं। वीबीए ने ठाणे की कल्याण पश्चिम सीट से अयाज मौलवी, औरंगाबाद मध्य सीट से मोहम्मद जावेद, पुणे की हडपसर सीट से मोहम्मद अफरोज मुल्ला, अकोला की बालापुर सीट से खतीब सैय्यद, बुलढाणा की मलकापुर सीट से शहेजाद खान, परभणी सीट से सय्यैद समी, सातारा की माण सीट से इम्तियाज नदाफ, औरंगाबाद की गंगापुर सीट से सैय्यद गुलाम नबी, कोल्हापुर की शिरोल सीट से आरिफ मोहम्मद पटेल, सांगली सीट से आल्लाउद्दीन काजी को टिकट दिया है। इससे पहले वीबीए ने बीते 21 सितंबर को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी किया था। जिसमें वीबीए ने 11 उम्मीदवार के नामों की घोषणा की थी। इससे कुल मिलाकर अभी तक वीबीए ने कुल 21 उम्मीदवार घोषित किया है।
Created On :   9 Oct 2024 10:27 PM IST