दबिश: मुंबई एयरपोर्ट पर 5.54 करोड़ रुपए का सोना, आईफोन और डॉलर जब्त

मुंबई एयरपोर्ट पर 5.54 करोड़ रुपए का सोना, आईफोन और डॉलर जब्त
  • अंडर गारमेंट में छिपाकर ला रहे दो आरोपियों को दबोचा
  • सोने को मोम में मिलाकर की जा रही थी तस्करी
  • इलेक्ट्रानिक सामान सहित विदेशी मुद्रा भी जब्त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट प रमुंबई कस्टम्स जोन ने बीते तीन दिनों में कुल 18 मामलों में 5.54 करोड़ रुपए का 7.80 किलोग्राम सोना , इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान 0.22 करोड़ रुपए मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त की है।

यह तस्करी सोने को मोम में मिलाकर, सोने की धूल, कच्चे आभूषण, सोने की छड़ें, धातु की छड़ों में और अंडर गारमेंट्स में छिपाकर की जा रही थी। कस्टम अधिकारी धनंजय माने ने बताया कि इन मामलों में दो लोगों को एयरपोर्ट सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) ने पकड़कर सहार पुलिस को सौंप दिया है। कस्टम विभाग आरोपियों से पूछताछ कर कड़ी ढूंढने का प्रयास कर रहा है।

इसके पहले भी लोगों ने अंगों में छिपाकर आए हैं सोना

बताते चलें कि इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग ने नूडल्स के पैकेट में छिपाए गए हीरे और शरीर के अंगों में छिपाकर ला रहा सोना जब्त किया है। लोग तस्करी के भले ही नए नए फंडे अपना ले पुलिस की नजरों से बहुत समय तक बचा नहीं जा सकता।


Created On :   8 Jun 2024 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story