सदन: सांसद गोपछड़े ने ट्रेनों में साफ-सफाई न होने पर जताई चिंता, शायना एनसी की निर्मला सीतारमण से मुलाकात

सांसद गोपछड़े ने ट्रेनों में साफ-सफाई न होने पर जताई चिंता, शायना एनसी की निर्मला सीतारमण से मुलाकात
  • सरकार छोटी दवा कंपनियों को आर्थिक मदद करे : सांसद बर्वे
  • शायना एनसी की केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. ट्रेनों के कोच की सफाई और गंदे टॉयलेट की शिकायत मिलना आम बात हो गई है। राज्यसभा सदस्य डॉ अजित गोपछड़े ने सदन में इसी मुद्दे को उठाया और रेल मंत्री से कोचों/शौचालयों की उचित सफाई न होने से यात्रियों को होने वाली असुविधा का संज्ञान लेने का आग्रह किया। सांसद गोपछड़े ने विशेष रुप से सचखंड एक्सप्रेस, हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस, अमृतसर नांदेड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस और श्री गंगानगर नांदेड़ एक्सप्रेस के पुराने के कोचों की पूर्ण सफाई और पुराने कोचों की मरम्मत सुनिश्चित करने के लिए किए गए उपायों को लेकर जानना चाहा था। उन्होंने सदन को बताया कि इस मार्ग पर चलने वाली इन सभी ट्रेनों में सफाई की कमी और क्षतिग्रस्त कोचों के कारण यात्रियों को काफी असुविधाओं का समाना करना पड़ता है। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सवाल के जवाब में बताया कि स्वच्छता एक सतत प्रक्रिया है और भारतीय रेल ने गाड़ियों में स्वच्छता मानकों को बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। मंत्री ने बताया कि गाड़ियों के दोनों छोर पर शौचालयों सहित सवारी डिब्बों की यंत्रीकृत सफाई की जाती है। लंबी दूरी की गाड़ियों में शौचालयों, दरवाजों, गलियारों और कोचों की सफाई के लिए ऑनबोर्ड हाउसकीपिंग सेवा (ओबीएचएस) उपलब्ध कराई गई है। शौचालयों और वॉशरूम सहित संपूर्ण गाडी की साफ-सफाई की अधिकारियों के स्तर पर नियमित जांच की जाती है और जहां कहीं कोई कमी पाई जाती है वहां दंडात्मक कार्रवाई की जाती है।

सरकार छोटी दवा कंपनियों को आर्थिक मदद करे : सांसद बर्वे

उधर रामटेक से सांसद श्यामकुमार बर्वे ने शुक्रवार को लोकसभा में संशोधित औषधि प्रौद्योगिकी उन्नयन सहायता योजना से छोटी-छोटी दवा बनाने वाली कंपनियों को वंचित रखे जाने का मुद्दा उठाया।सांसद बर्वे ने प्रश्नकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि दवा बनाने वाली छोटी कंपनियों ने सरकार को अपनी समस्याओं से अवगत कराया है, लेकिन सरकार ने अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया हैं। सरकार द्वारा छोटी कंपनियों को मजबूत करना बहुत जरूरी है। जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि इन छोटी कंपनियों को वंचित रखने का सवाल ही नहीं उठता है, बल्कि सरकार ने उनको प्रोत्साहित करने का काम किया है। संशोधित औषध प्रौद्योगिकी उन्नयन सहायता योजना के तहत देश के छोटे या मध्यम उद्योगों को मदद करने और उनको विशेष संरक्षण देकर सहायता करने का काम किया गया है।

शहडोल मंडल में हवाई यातायात के लिए कोई व्यवस्था की जा रही है अथवा नहीं

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने केंद्र सरकार से जानना चाहा कि मध्यप्रदेश के शहडोल मंडल में हवाई यातायात के लिए कोई व्यवस्था की जा रही है अथवा नहीं? और अगर की जा रही है तो उसकी क्या प्रगति है। सांसद तन्खा का कहना है कि शहडोल मंडल में कोयला खाने हैं, विद्युत केंद्र है और यहीं अमर कंटक धार्मिक भी स्थल है। केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने विवेक तन्खा के इस संबंध में पूछे गये लिखित प्रश्न के उत्तर में बताया कि शहडोल हवाई पट्टी राज्य सरकार के स्वामित्व वाला हवाई अड्डा है, जिसकी हवाई पट्टी का विस्तार और विकास राज्य सरकार के विचाराधीन है।

शायना एनसी की केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात

महाराष्ट्र भाजपा की प्रवक्ता शायना एनसी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय बजट में महिलाओं और लड़कियों के लिए 3 लाख करोड़ रूपये की योजनाओं की घोषणा करने के लिए वित्त मंत्री का आभार जताया।


Created On :   26 July 2024 10:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story