- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अब तक 15 से ज्यादा लोगों से पूछताछ,...
खिचड़ी घोटाला: अब तक 15 से ज्यादा लोगों से पूछताछ, 100 करोड़ के घोटाले का अंदेशा
- खिचड़ी घोटाले में पूछताछ
- अब तक 15 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हुई
- 100 करोड़ रुपए के घोटाले का अंदेशा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। खिचड़ी घोटाले में कथित भ्रष्टाचार मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) अब तक 15 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इनमें पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के करीबी सूरज चव्हाण, सांसद गजानन कीर्तिकर के पुत्र अमोल कीर्तिकर और सांसद संजय राऊत के छोटे भाई संदीप राऊत भी शामिल हैं। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि खिचड़ी घोटाला लगभग 100 करोड़ रुपए का है।
मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों और खिचड़ी मुहैया करानेवाले ठेकेदारों से भी ईओडब्ल्यू जवाब-तलब कर चुकी है। एक अधिकारी ने बताया कि बीएमसी ने ठेका इस शर्त के साथ दिया था कि प्रत्येक पैकेट में 200 ग्राम खिचड़ी होगी। जांच में पता चला है कि ताज ग्रुप और इस्कॉन को छोड़ बाकी ठेकेदार तय मात्रा से कम खिचड़ी पैकेट में भरते थे। ताज ग्रुप और इस्कॉन चैरिटी के तहत खिचड़ी मुहैया कराते थे। आरोप है कि सूरज, अमोल और संदीप के बैंक खातों में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से रकम जमा कराई गई। जांच अधिकारी इसी मनी ट्रेल की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।
Created On :   29 Nov 2023 9:52 PM IST