वानखेड़े समेत एनसीबी के तीन अधिकारियों के मोबाइल जब्त - सीबीआई ने कसा शिकंजा

वानखेड़े समेत एनसीबी के तीन अधिकारियों के मोबाइल जब्त - सीबीआई ने कसा शिकंजा
  • वानखेडे पर सीबीआई का शिकंजा
  • सहयोगी रहे तीन एनसीबी अधिकारियों के मोबाइल जब्त
  • आर्यन से ड्रग्स मामले में 25 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व क्षेत्रीय डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है। सीबीआई ने वानखेड़े समेत उनके सहयोगी रहे तीन एनसीबी अधिकारियों के मोबाइल जब्त किए हैं। उनके मोबाइल की जांच की जा रही है। वानखेडे और उनके सहयोगियों पर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन से ड्रग्स मामले में 25 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है।

सीबीआई 18 मई को समीर वानखेड़े से पूछताछ कर सकती है। इससे पहले उनका मोबाइल जब्त कर जांच की जा रही है। सीबीआई ने कुछ दिन पहले वानखेडे के गोरेगांव स्थित घर पर छापा मारा था। उस समय वानखेडे की पत्नी अभिनेत्री क्रांति रेडेकर का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया था। सीबीआई वानखेडे के बाद विश्व विजय सिंह और आशीष रंजन को भी जांच के लिए तलब कर सकती है।

Created On :   17 May 2023 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story