- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 12 जून को घोषित होंगे एमएचटी सीईटी...
12 जून को घोषित होंगे एमएचटी सीईटी के नतीजे
- (सीईटी सेल) वर्ष 2023 की एमएचटी सीईटी
- परीक्षा के नतीजे सोमवार को होंगे घोषित
- www.mahacet.org और www.mahacet.in वेबसाइट देखें पर ऑनलाइन नतीजे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सामायिक प्रवेश परीक्षा कक्ष (सीईटी सेल) वर्ष 2023 की एमएचटी सीईटी की परीक्षा के नतीजे सोमवार को घोषितकरेगा। राज्य सीईटी सेल के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 11 बजे भौतिकी, रसायन और बायलॉजी (पीसीबी) व भौतिकी, रसायन, गणित (पीसीएम) दोनों समूहों की परीक्षा के नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे। इस साल परीक्षा देने वाले विद्यार्थी www.mahacet.org और www.mahacet.in वेबसाइट पर ऑनलाइन नतीजे देख सकेंगे। नतीजे देखने के लिए विद्यार्थियों को अपनी आवेदन संख्या और जन्मदिन भरना होगा। राज्य के इंजीनियरिंग , फॉर्मेसी और कृषि तकनीक से जुड़े कोर्स में दाखिले के लिए सीईटी की परीक्षाएं ली जातीं हैं। पीसीएम समूह के लिए राज्य के 3 लाख 13 हजार 732 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है जबकि पीसीबी समूह के लिए 2 लाख 77 हजार 403 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। नतीजों के बाद मिले अंकों के आधार पर आगे शिक्षा संस्थानों में दाखिले के प्रक्रिया शुरू होगी। पीसीएम समूह की परीक्षाएं 9 मई से 14 मई और पीसीएम समूह की परीक्षाएं 15 से 20 मई के बीच आयोजित की गईं थीं।
Created On :   11 Jun 2023 11:54 AM GMT