- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- खादी दुनिया के सबसे विश्वसनीय...
खादी दुनिया के सबसे विश्वसनीय ब्रांडों में शुमार
- ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से खादी का विस्तार
- 9.54 लाख लोगों को मिला रोजगार
- केवीआईसी के उत्पादों की बिक्री 1.34 लाख करोड़ के पार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) तेजी से ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तार कर रहा है। केवाईआईसी में 9.54 लाख ग्रामीणों को रोजगार मिला है। दुनिया के सबसे विश्वसनीय ब्रांडों में शुमार खादी का सालाना कारोबार पहली बार 1.34 लाख करोड़ रुपए के स्तर को पार कर गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार नौ साल से खादी को प्रोत्साहन दे रहे हैं। इस अविध में खादी के उत्पादों के उत्पादन में 268 फीसदी जबकि कारोबार में 332 प्रतिशत इजाफा हुआ है। केवीआईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने यह जानकारी दी।
केवाईसी अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी ने घरेलू और विदेशी मंचों पर खादी को प्रोत्साहन दिया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रेरणा और कारीगरों की मेहनत रंग दिखा रही है। हाथ से बने और पर्यावरण अनुकूल खादी उत्पादों की मांग साल-दर-साल बढ़ रही है।
रोजगार का सृजन
केवीआईसी ने ग्रामीण इलाकों में बेहतर प्रदर्शन किया है। बीते 9 वर्षों में उत्पादन और बिक्री का रिकॉर्ड कायम किया है। वित्तीय साल 2013 -14 में केवीआईसी में संचयी रोजगार जहां 1.30 करोड़ था, वहीं 2022-23 में यह 36 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1.77 करोड़ तक पहुंच गया। साल 2013-14 में 5.62 लाख नए रोजगार का सृजन हुआ था। पिछले साल (2022-23) में यह 9.54 लाख लोगों को रोजगार मिला।
उत्पादन 268 प्रतिशत बढ़ा
वित्त वर्ष 2013-14 में केवीआईसी का उत्पादन 26,109 करोड़ रुपए था। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 268 प्रतिशत उछाल के साथ 95,957 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। मार्च, 2023 को समाप्त वर्ष में 1.34 लाख करोड़ रुपए की बिक्री हुई।
देश में 8 हजार दुकानें
केवीआईसी अध्यक्ष ने बताया कि देश भर में खादी उत्पाद 8 हजार दुकानों पर उपलब्ध है। ग्राहकों की मांग पूरी करने के लिए खादी ने ई-प्लेटफॉर्म भी शुरु किया है।
Created On :   13 Jun 2023 6:21 PM IST