- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शाहरुख़ खान और सलमान को धमकी देने के...
Mumbai News: शाहरुख़ खान और सलमान को धमकी देने के मामलों में आए बड़े ट्विस्ट, जानिए क्या है खबर
- शाहरुख़ को धमकी देने के लिए पहले से ही बनाया था बड़ा प्लान
- सलमान मामले में कर्नाटक से हुई है आरोपी सोहेल पाशा की गिरफ़्तारी
Mumbai News : दिवाकर सिंह। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान को धमकी देने और ५० लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। इस मामले में बांद्रा पुलिस ने रायपुर से आरोपी वकील फैज़ान खान को गिरफ्तार कर लिया है और उसे लेकर मुंबई आ रही है। दरअसल आरोपी ने पहले यह दावा किया था कि उसका मोबाइल चोरी हो गया था और उसे शाहरुख को धमकी नहीं दी थी, लेकिन पुलिस ने जब गहनता से जाँच की तो सामने आया कि आरोपी ने शाहरुख़ को धमकी देने के लिए पहले से ही बाकायदा प्लान तैयार किया था। आरोपी को लेकर आज पुलिस की टीम मुंबई पहुंचेगी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी फैज़ान खान ने ही बांद्रा पुलिस स्टेशन के नंबर पर कॉल करके शाहरुख़ खान को धमकी दी थी। धमकी देने के लिए उसने अपने ही मोबाइल का इस्तेमाल किया था और फिर प्लान के तहत खुद ही मोबाइल को गायब करके रायपुर पुलिस में उसके चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करा दी, ताकि वह पुलिस को गुमराह कर सके। सूत्रों के अनुसार आरोपी ने बहुत ही बारीकी से पूरी प्लानिंग की थी, लेकिन जांच में मिले कई सुरागों के बाद पुलिस की टीम दोबारा रायपुर पहुंची और मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ में प्लान से जुड़े कई और खुलासे सामने आ सकते हैं,लेकिन यह स्पष्ट हो चुका है कि उसने ही धमकी दी थी और इसके लिए प्लान तैयार किया था। बता दें कि ५ नवंबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन के लैंडलाइन पर कॉल करके शाहरुख़ खान को जान से मारने और ५० लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी।
मैं सिकंदर हूँ गाना लिखने वाला गीतकार ही निकला आरोपी
अभिनेता सलमान खान और एक गीतकार को जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक बड़ा ट्विस्ट सामने आया है। इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने कर्नाटक के रायचूर इलाके के मानवी से सोहेल पाशा (२४) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सोहेल पाशा वही शख्स है,जिसने मैं सिकंदर हूँ गाना लिखा है और उसी ने ही किसान वेंकटेश नारायण दासार(५०) नामक किसान के मोबाइल का इस्तेमाल करके ट्रैफिक पुलिस कण्ट्रोल के हेल्पलाइन नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेजा था और ५ करोड़ रुपये फिरौती की मांग की थी। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया और जहाँ कोर्ट ने उसे दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मुंबई क्राइम ब्रांच के आला अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सोहेल पाशा पेशे से यूट्यूबर है और उसने मैं सिकंदर हूं नामक एक गाना लिखा और उसे यूट्यूब पर पोस्ट कर दिया। क्राइम ब्रांच की जांच के अनुसार इसके बाद उसने रायचूर के वेंकटेश नारायण दासर नामक एक किसान के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अपने फोन पर व्हाट्सएप एक्टिवेट किया और मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा मैसेज भेजा। मैसेज आने के बाद पिछले तीन-चार दिनों से मुंबई पुलिस की एक टीम रायचूर में जांच और दासार से पूछताछ कर रही थी। दासार ने पूछताछ में बताया कि ३ नवम्बर को जब वह बाजार गया था, तब एक अज्ञात शख्स ने कॉल करने की बात कहकर उसका मोबाइल लिया था। उसने मदद करने के इरादे से उस युवक को अपना मोबाइल दे दिया था। इसके बाद सोहेल पाशा ने उस मोबाइल से ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा मैसेज भेजा, ये बात क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आई। आरोपी सोहेल पाशा एक टायर कंपनी में काम करता था और उसने अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी शुरू किया था। बता दें कि आरोपी सोहेल पाशा ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य होने का दावा किया और 5 करोड़ रुपये की मांग करते हुए चेतावनी दी कि गीतकार को एक महीने के भीतर मार दिया जाएगा। 7 नवंबर की रात को मिले संदेश में लिखा था कि गीतकार की हालत इतनी खराब हो जाएगी कि वह अपने नाम से गीत नहीं लिख पाएगा। अगर सलमान खान में हिम्मत है, तो उसे बचाने की कोशिश करें।
Created On :   12 Nov 2024 4:47 PM GMT