खुलासा: ट्रेन में शराब तस्करी - जम्मूतवी विवेक एक्सप्रेस से शराब की 260 बोतलें बरामद

ट्रेन में शराब तस्करी - जम्मूतवी विवेक एक्सप्रेस से शराब की 260 बोतलें बरामद
  • सूरत के होटलों में करनी थी शराब की डिलीवरी, दो गिरफ्तार
  • जम्मूतवी विवेक एक्सप्रेस से शराब की 260 बोतलें बरामद

डिजिटल डेस्क, मुंबई. बांद्रा टर्मिनस से जम्मूतवी जानेवाली विवेक एक्सप्रेस में शराब तस्करी का मामला सामने आया है। रेलवे के विजिलेंसविभाग ने कार्रवाई कर ट्रेन संख्या 19027 बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी विवेक एक्सप्रेस से 260 बोतल शराब बरामद किया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच में यह जानकारी सामने आई है कि दोनों आरोपी मुंबई से शराब ले जाकर सूरत के होटलों में देते थे। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर नेबताया कि पिछले एक महीने से फॉलोअप कार्रवाई की जा रही थी। इसी आधार पर विजिलेंस टीम ने रविवार को धरपकड़ की।

टीम ने गुप्त अभियान चलाकर ट्रेन संख्या 19027 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी विवेक एक्सप्रेस के स्लीपर कोच (एस/3) से अवैध शराब की तस्करी में लिप्त दो लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान दोनों ने खुलासा किया कि वे दोनों वाहक हैं और सूरत के होटलों में आपूर्ति करने के लिए ये शराब ले जा रहे थे। उनके पास से लगभग 46,500 रुपए मूल्य की शराब की कुल 260 बोतल बरामद की गई। आरोपियों को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), सूरत को सौंप दिया गया हैताकि गुजरात के मौजूदा नियमों के अनुसार आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सके। बता दें कि गुजरात एक शराबमुक्त राज्य है और वहां शराब ले जाना/बेचना/रखना प्रतिबंधित है।

Created On :   9 Jun 2024 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story