- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- लाडली बहन योजना के 15 सौ रुपए के...
बड़ा निशाना: लाडली बहन योजना के 15 सौ रुपए के बदले महिलाओं की इज्जत बचाना ज्यादा जरूरी- शरद पवार
- हम शत-प्रतिशत महिलाओं की इज्जत बचाने का प्रयास कर रहे हैं- अजित पवार
- महिलाओं की इज्जत बचाना महत्वपूर्ण- शरद पवार
डिजिटल डेस्क, मुंबई. राकांपा (शरद) अध्यक्ष शरद पवार राज्य की महायुति सरकार पर लगातार हमलावर हैं। पवार ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना' के बहाने महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर उठाया है। पवार ने कहा कि लाडली बहन योजना के अंतर्गत दिए जा रहे 1 हजार 500 रुपए के बदले महिलाओं की इज्जत बचाना महत्वपूर्ण है। शरद पवार के बयान पर उपमुख्यमंत्री एवं राकांपा (अजित) अध्यक्ष अजित पवार ने पलटवार करते हुए कहा कि हम शत-प्रतिशत महिलाओं की इज्जत बचाने का प्रयास कर रहे हैं। अजित ने कहा कि जैसे हर सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश करती है, वैसे ही हम भी कर रहे हैं।
राज्य में महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर बोलते हुए पवार ने कहा कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में राज्य सरकार को लाडली बहन योजना के तहत 1 हजार 500 रुपए देने की बजाय बहनों की इज्जत बचानी चाहिए। पवार ने कहा कि सरकार को हर संभव कानून व्यवस्था बनाए रखना बहुत जरूरी है। जिस पर अजित पवार ने कहा कि कुछ दिनों पहले एक महिला ने कहा था कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है। लेकिन जब जांच हुई तो पता चला कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। ऐसे में इस मामले में पुलिस की बदनामी हुई थी। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं कहीं भी नहीं होनी चाहिए। अजित ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को लाडली बहन योजना के तहत पैसे देने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा करने के लिए कटिबद्ध है।
Created On :   16 Sept 2024 8:59 PM IST