- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- रत्नागिरी के तिवरे बांध में...
रत्नागिरी के तिवरे बांध में अनियमितता की होगी जांच, फडणवीस ने की घोषणा
- तिवरे बांध में अनियमितता
- मामले की होगी जांच
- रत्नागिरी के तिवरे बांध का मामला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। रत्नागिरी के तिवरे बांध के बांधकाम में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। जिसके लिए विशेष जांच दल की नियुक्ति का आदेश दे दिया गया है। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस में शिवसेना विधायक भास्कर जाधव के सवाल पर यह जानकारी सोमवार को विधानसभा में दी। फडणवीस ने कहा कि इस मामले की एक जांच समिति के जरिए जांच कराई गई थी जिसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था जिसकी वजह से बांध फूट गया था। इसके चलते 23 नागरिकों की मौत हो गई थी।
सोमवार को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान शिवसेना (उद्धव गुट) विधायक भास्कर जाधव ने बांध की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब इस बांध को बनाने का ठेका दिया गया था तो सरकार ने काफी अनियमितताएं बरती थीं। जिसकी वजह से हादसा हुआ था और 23 निर्दोष लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी। जाधव के सवाल पर फडणवीस ने कहा कि इस बांध की गुणवत्ता जांचने के लिए एक विशेष जांच दल गठित किया जाएगा जो इस मामले की जांच कर जल्द ही रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा। इसके साथ ही इस बांध के विस्तारित कार्य के लिए जांच होने तक आगे कांट्रेक्टर को कोई पेमेंट नहीं किया जाएगा। फडणवीस ने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। अगर जांच में अधिकारी दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कार्रवाई होगी।
Created On :   25 July 2023 6:29 PM IST