- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ज्यादातर जिलों में शुरू नहीं हो...
Mumbai News: ज्यादातर जिलों में शुरू नहीं हो पाया कांग्रेस से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों का इंटरव्यू
- 8 अक्टूबर तक होगा लगभग दो हजार इच्छुकों का साक्षात्कार
- कांग्रेस से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों का इंटरव्यू कब
Mumbai News : लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली सफलता के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं। मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए लगभग दो हजार के करीब आवेदन मिले हैं। पार्टी द्वारा तय किए गए 25 नेताओं को चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों का मंगलवार से इंटरव्यू लेना शुरू करना था, लेकिन ज्यादातर जिलों में यह प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। खबर है कि बुधवार से चुनाव लड़ने वाले इच्छुकों को इंटरव्यू के लिए कॉल जाने शुरू हो जाएंगे। उसके बाद ही इंटरव्यू की शुरुआत होगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नितिन राऊत को वर्धा और यवतमाल जिलों के इच्छुक उम्मीदवारों के इंटरव्यू की जिम्मेदारी मिली है। राऊत ने "दैनिक भास्कर' से बातचीत में कहा कि मुझे दो जिलों में जाकर इच्छुक उम्मीदवारों का इंटरव्यू करना है, लेकिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चार और पांच अक्टूबर को महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे, इसलिए वह उम्मीदवारों के इंटरव्यू 5 अक्टूबर के बाद ही शुरू करेंगे। वहीं छत्रपति संभाजीनगर की जिम्मेदारी पूर्व विधायक वजाहत मिर्जा को मिली है। मिर्जा ने कहा कि वह फिलहाल मुंबई में हैं और अगले दो-तीन दिनों में संभाजीनगर पहुंचकर इच्छुक उम्मीदवारों से मुलाकात करेंगे।
सतेज पाटील को मुंबई की जिम्मेदारी
वहीं पूर्व मंत्री सतेज (बंटी) पाटील को मुंबई की तीन लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के साक्षात्कार की जिम्मेदारी मिली है। लेकिन राहुल गांधी के कोल्हापुर दौरे के बाद ही वह इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे। गौरतलब है कि मुंबई की 36 लोकसभा सीटों पर जहां पार्टी को 200 से ज्यादा आवेदन मिले हैं, वहीं मुंबई को छोड़कर पूरे महाराष्ट्र से 1 हजार 688 इच्छुक उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने में दिलचस्पी दिखाई है। मुंबई की वर्सोवा विधानसभा सीट से पार्टी को राज्य में सबसे ज्यादा 28 आवेदन मिले हैं। जिस पर इच्छुक उम्मीदवारों में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
कैसे होगा इंटरव्यू?
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों ने पार्टी के पास आवेदन भेजा है, उन सभी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद उनसे राजनीति में उनके अनुभव, पार्टी के लिए उन्होंने क्या-क्या काम किए हैं, क्या उन्होंने लोकल स्तर पर या राज्य स्तर पर चुनाव लड़ा है, टिकट मिला तो उनकी चुनाव लड़ने की तैयारी कैसी होगाॽ जैसे सवाल पूछे जाएंगे। इंटरव्यू लेने के बाद स्क्रूटनी करके रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के पास भेजी जाएगी। इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता संभावित उम्मीदवार के बारे में फैसला करेंगे, जिस पर आलाकमान से भी सहमति ली जाएगी।
Created On :   1 Oct 2024 8:03 PM IST