सांसद प्रतिभा धानोरकर और विजय वडेट्टीवार को आपसी विवाद मिटाने के निर्देश

सांसद प्रतिभा धानोरकर और विजय वडेट्टीवार को आपसी विवाद मिटाने के निर्देश
Instructions to MP Pratibha Dhanorkar and Vijay Wadettiwar to resolve their dispute

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चंद्रपुर से सांसद प्रतिभा धानोरकर और विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार के बीच बढ़ता विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसे सुलझाने के लिए दोनों कांग्रेस नेताओं को शनिवार को दिल्ली तलब किया गया। दोनों नेताओं ने पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्निथला भी मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए दोनों नेताओं को आपसी विवाद को मिटाने के निर्देश दिए।

हालांकि, दोनों नेताओं के बीच के विवाद को लेकर पूछे जाने पर विजय वड्डेटीवार ने इस बात से इंकार किया कि इस मुद्दे पर बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई। हमारे बीच विवाद गलतफहमी से उत्पन्न हुआ था, जिस पर हमने अभी परदा डाल दिया है। वड्डेटीवार ने बताया कि बैठक में प्रदेश के राजनीतिक हालातों के बारे में वरिष्ठ नेताओं को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचन क्षेत्र की समीक्षा की जा रही है और 23 सितंबर को चंद्रपुर जिले की बैठक हो रही है। इसको लेकर भी चर्चा की।

गौरतलब है कि चंद्रपुर लोकसभा की टिकट को लकेर प्रतिभा धानोरकर और विजय वडेट्‌टीवार के बीच विवाद छिड़ गया था। विजय वडेट्‌टीवार इस सीट से अपनी बेटी को लोकसभा का टिकट देने के लिए जिद कर रहे थे। कई दिनों की चर्चा के बाद प्रतिभा धानोरकर को लोकसभा का टिकट दिया गया, जिसके लिए प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले भी अनुकूल थे। इसके बाद से दोनों नेताओं के बीच और विवाद बढ़ गया।


Created On :   15 Sept 2024 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story