फैसला: 80 साल से अधिक आयु वाले पेंशन धारकों की राशि में बढ़ोतरी, मिल सकेगा लाभ

80 साल से अधिक आयु वाले पेंशन धारकों की राशि में बढ़ोतरी, मिल सकेगा लाभ
  • पेंशन धारकों और परिवार पेंशन भोगियों को मिल सकेगा लाभ
  • 80 साल और उससे अधिक आयु वालों को फायदा
  • पेंशन धारकों को मिलेगा लाभ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने 80 साल और उससे अधिक आयु वाले पेंशन धारकों और परिवार पेंशन भोगियों के पेंशन की राशि बढ़ाने का फैसला किया है। 80 साल और उससे ज्यादा आयु वर्ग के पेंशन धारकों और परिवार पेंशन भोगियों का मूल पेंशन में 20 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई है। इसके लिए सरकार ने सातवें वेतन आयोग के अनुसार निश्चित किए गए मूल पेंशन में संशोधन किया है। सरकार का यह फैसला 1 जनवरी 2024 से लागू माना जाएगा।

मंगलवार को राज्य सरकार के वित्त विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। सरकार ने 80 से 85 वर्ष तक के पेंशन धारकों और परिवार पेंशन भोगियों के मूल पेंशन में 20 प्रतिशत बढ़ा दिया है। 85 से 90 आयु वालों के मूल पेंशन में 30 प्रतिशत और 90 से 95 वर्ष के बीच के लोगों के मूल पेंशन में 40 प्रतिशत तक वृद्धि की गई है। 95 से 100 साल आयु वालों के मूल पेंशन 50 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है। 100 साल से अधिक आयु वालों के मूल पेंशन को 100 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है।

मूल पेंशन में बढ़ोतरी का फैसला सरकार द्वारा अनुदानित शिक्षा संस्थाओं, गैर कृषि और कृषि विश्वविद्यालय के 80 साल और उससे ज्यादा आयु वाले पेंशन और परिवार पेंशन धारकों को भी मिल सकेगा। जिला परिषद के सेवानिवृत्त 80 साल और उससे अधिक आयु वाले पेंशन धारकों और परिवार पेंशन भोगियों को भी मूल पेंशन वृद्धि को लाभ मिल सकेगा। पात्र पेंशन धारकों और परिवार पेंशन भोगियों को यह लाभ केवल 1 जनवरी 2024 से अदा किया जाएगा।

पेंशन धारकों को ऐसे मिलेगा लाभ

आयु वर्ग मूल पेंशन बढ़ोतरी

80 से 85 वर्ष 20 प्रतिशत

85 से 90 वर्ष 30 प्रतिशत

90 से 95 वर्ष 40 प्रतिशत

95 से 100 वर्ष 50 प्रतिशत

100 साल से अधिक वर्ष 100 प्रतिशत

Created On :   16 Jan 2024 9:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story