नाशिक की दो वाइन कंपनियों को 1 करोड़ 72 लाख रुपए का प्रोत्साहन अनुदान मंजूर

नाशिक की दो वाइन कंपनियों को 1 करोड़ 72 लाख रुपए का प्रोत्साहन अनुदान मंजूर
  • 1 करोड़ 72 लाख 38 हजार 831 रुपए का प्रोत्साहन अनुदान मंजूर
  • उद्योग विभाग का शासनादेश जारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने वाइन उद्योग प्रोत्साहन योजना के तहत नाशिक की दो कंपनियों को 1 करोड़ 72 लाख 38 हजार 831 रुपए का प्रोत्साहन अनुदान मंजूर किया है। मंगलवार को प्रदेश के उद्योग विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। सरकार ने नाशिक की सुला विनयार्ड कंपनी को 1 करोड़ 63 लाख 46 हजार 988 रुपए का अनुदान मंजूर किया है। जबकि ओकवुड वाइनरी को 8 लाख 91 हजार 843 रुपए स्वीकृत किया है। सुला विनयार्ड कंपनी का एक प्रस्ताव और ओकवुड वाइनरी कंपनी का दो प्रस्ताव अनुदान की मंजूरी के लिए सरकार के पास प्रलंबित था। दोनों कंपनियों ने तीन प्रस्ताव के जरिए 1 करोड़ 72 लाख 38 हजार 831 रुपए के अनुदान का दावा किया था। सरकार ने अनुदान के दावे में एक भी रुपए की कटौती किए बिना पूरी राशि मंजूर की है। राज्य सरकार ने साल 2023-24 के बजट में वाइन उद्योग प्रोत्साहन योजना के अनुदान के लिए 30 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इसके अंतर्गत उपलब्ध निधि में से सरकार ने दो कंपनियों के अनुदान के तीन प्रस्तावों को मंजूरी दी है। प्रदेश में अंगूर पर आधारित वाइन उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए साल 2001 से अंगूर प्रक्रिया उद्योग नीति लागू है। इसके तहत राज्य में उत्पादित और बेची गई वाइन पर 20 प्रतिशत वैट भरने पर उसमें से 16 प्रतिशत राशि वाइन प्रोत्साहन अनुदान के रूप में कंपनी को वापस दिया जाता है। राज्य में 31 अगस्त 2009 के शासनादेश के अनुसार कंपनियों को वाइन प्रोत्साहन अनुदान दिया जाता है।


Created On :   1 Aug 2023 10:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story