कम बारिश को देखते हुए चारा और पीने के पानी के लिए करें प्रबंध

कम बारिश को देखते हुए चारा और पीने के पानी के लिए करें प्रबंध
मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रशासन को दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कम बारिश के मद्देनजर पशु चारा और पीने के पानी के लिए उचित नियोजन करने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं। शुक्रवार को मंत्रालय में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में बारिश और खरीफ फसलों की स्थिति को लेकर चर्चा हुई। मंत्रिमंडल की बैठक में अधिकारियों ने बताया कि राज्य में औसत के मुकाबले अभी तक 89 प्रतिशत बारिश हुई है। जबकि पिछले साल औसत की तुलना में 122.8 प्रतिशत बरसात हुई थी। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में राज्य में बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कृषि और राजस्व सहित संबंधित विभागों को चारा और पीने के पानी का उचित नियोजन करने के लिए कहा है। बैठक में कृषि विभाग ने बताया कि राज्य में खरीफ फसलों की गन्ने के फसल क्षेत्र को मिलाकर 139.35 लाख हेक्टेयर क्षेत्र यानी 91 प्रतिशत बुवाई हुई है।

बारिश की स्थिति

राज्य के 100 प्रतिशत से अधिक 6 जिलों में बारिश हुई है। जबकि 75 से 100 प्रतिशत तक बारिश 13 जिले में हुई है। वहीं 50 से 75 प्रतिशत तक बारिश 15 जिलों में हुई है। राज्य के 25 से 50 प्रतिशत तक बारिश 13 तहसीलों में हुई है।

जलाशयों में जलसंचय

राज्य के बड़े, मध्यम और छोटे जलाशयों में कुल 61.90 प्रतिशत जलभंडार है। जबकि पिछले साल जलाशयों में लगभग 80.90 प्रतिशत पानी था। नागपुर विभाग में फिलहाल 70.47 प्रतिशत, अमरावती विभाग में 66.57 प्रतिशत, औरंगाबाद विभाग में 31.65 प्रतिशत, नाशिक विभाग में 57.16 प्रतिशत, पुणे विभाग में 68.23 प्रतिशत और कोंकण विभाग में 87.25 प्रतिशत पानी उपलब्ध है।

टैंकर की स्थिति

राज्य के 329 गांवों और 1273 बस्तियों में 351 टैंकर शुरू है।

Created On :   18 Aug 2023 9:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story