- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज ठाकरे मेरा फोन उठाएंगे तो जरुर...
राज ठाकरे मेरा फोन उठाएंगे तो जरुर करुंगा बात - उद्धव ठाकरे
- बालासाहेब ठाकरे के स्मारक को लेकर बात करना चाहते हैं उद्धव
- राज ठाकरे मेरा फोन उठाएंगे तो जरुर करुंगा बात
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कुछ दिनों पहले शिवसेना (पक्ष प्रमुख) उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे के बीच एकजुटता को लेकर चर्चा हुई थी, लेकिन हकीकत में बात आगे नहीं बढ़ सकी थी। अब खबर है कि उद्धव ठाकरे मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे को फोन करने के लिए तैयार हैं। दरअसल दादर के शिवाजी पार्क मैदान के पास बनने वाले बालासाहेब ठाकरे के स्मारक को लेकर उद्धव राज से बात करना चाहते हैं। बालासाहेब स्मारक से जुड़ी कुछ सामग्री राज ठाकरे के पास हैं, लिहाजा वह उन्हें स्मारक में रखना चाहते हैं। उद्धव ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में सोमवार को कहा कि राज ठाकरे उनका फोन उठाएंगे तो वह जरूर उनसे बातचीत करेंगे।
राज के पिता के पास हैं बालासाहेब की कुछ स्मृतियां
उद्धव ठाकरे ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे की ऐतिहासिक वस्तुओं की प्रति राज ठाकरे के पिता और बाल ठाकरे के भाई श्रीकांत ठाकरे के पास थीं। जो अब राज के पास हैं। उद्धव ने कहा कि वह चाहते हैं कि बालासाहेब के स्मारक में उन सभी स्मृतियों का इस्तेमाल किया जाए जिससे स्मारक में आने वाले लोगों को ज्यादा जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में मनसे प्रमुख राज ठाकरे से जरूर बात करेंगे, लेकिन उन्हें मेरा फोन उठाना चाहिए।
दूसरों का फोन नहीं उठाने वाला इस तरह के ख्याल ही सोच सकता है- संदीप देशपांडे
मनसे नेता संदीप देशपांडे ने उद्धव ठाकरे के बयान पर कहा है कि जो व्यक्ति किसी दूसरे का फोन नहीं उठाता वह दूसरों के बारे में इस तरह के ख्याल ही सोच सकता है। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे को जितना मैं जानता हूं वह पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी का फोन उठाते हैं। उद्धव अगर राज को फोन करेंगे तो वह जरूर उनका फोन उठाएंगे। देशपांडे ने कहा कि फोन करने वाले इस तरह की बयानबाजी नहीं करते हैं।
बालासाहेब के प्रति हमारा भी प्रेम है- बावनकुले
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे बालासाहेब के स्मारक को लेकर राज ठाकरे से बात करते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है। बावनकुले ने कहा कि बालासाहेब के प्रति हमारा भी प्रेम है और हम चाहते हैं कि उनका एक भव्य स्मारक मुंबई में बने।
दोनों नेताओं के एक साथ आने की हुई थी चर्चा
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले यह चर्चा सामने आई थी कि आने वाले लोकसभा, विधानसभा और मनपा चुनाव में मनसे और शिवसेना (उद्धव गुट) को एक साथ चुनाव लड़ना चाहिए। हालांकि इसको लेकर दोनों ही नेताओं की तरफ से कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी। हालांकि राज ठाकरे कुछ दिनों पहले ही एक कार्यक्रम में यह ऐलान कर चुके हैं कि मनसे महाराष्ट्र के सभी आगामी चुनाव अपने दम पर लड़ेगी।
Created On :   7 Aug 2023 10:28 PM IST