- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- हाईकोर्ट ने अरमान कोहली को दिया...
हाईकोर्ट ने अरमान कोहली को दिया आखिरी मौका, पूर्व प्रेमिका को 50 लाख रुपए बकाया चुकाने का निर्देश
- कोहली को दिया आखिरी मौका
- 50 लाख रुपए बकाया चुकाने का निर्देश
- पूर्व प्रेमिका को देनी होगी रकम
डिजिटल डेस्क, मुंबई बॉम्बे हाईकोर्ट ने अभिनेता अरमान कोहली को पूर्व प्रेमिका का 50 लाख रुपए बकाया चुकाने का आखिरी मौका दिया है। कोहली ने बुधवार को अपने वकील तारिक सैय्यद के जरिए अदालत को सूचित किया कि उन्हें अपनी पूर्व प्रेमिका और नागरिक नीरू रंधावा को बकाया रकम चुकाने की व्यवस्था करने के लिए और समय चाहिए। न्यायमूर्ति एन.डब्ल्यू.साम्ब्रे और आर.एन.लड्ढा की खंडपीठ के समक्ष बुधवार को ब्रिटिश नागरिक और अभिनेत्री नीरू रंधावा की याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान कोहली के वकील तारिक सैय्यद ने अदालत से कहा कि अभिनेता पैसे की व्यवस्था करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कुछ अतिरिक्त समय की आवश्यकता है। खंडपीठ ने कोहली को चेतावनी दी कि यह उन्हें दिया गया आखिरी मौका होगा। इससे पहले खंडपीठ ने कोहली को निर्देश दिया था कि वह रंधावा को 50 लाख रुपए का भुगतान करें या तो अदालत के 2018 के आदेश को वापस लेने की संभावना का सामना करें, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें जेल से रिहा किया गया था।
क्या है मामला
3 जून 2018 को कोहली ने नीरू रंधावा के साथ बेरहमी से मारपीट की।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कोहली को गिरफ्तार किया था।
दोनों में एक समझौता हुआ।
कोहली ने समझौते के रूप में रंधावा को 50 लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट दिया था।
एफआईआर रद्द होने पर कोहली रिहा हो गए।
समझौते के तहत रंधावा को कार्यवाही खत्म होने के बाद 50 लाख रुपए और मिलने थे।
कोहली के तत्कालीन वकील ने 50 लाख रुपए के दो और चेक दिए।
ये चेक बाउंस हो गए थे।
Created On :   2 Aug 2023 9:40 PM IST