- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बुलढाणा के एसटी बस हादसे में मृतकों...
बुलढाणा के एसटी बस हादसे में मृतकों के परिजनों को मदद
By - Bhaskar Hindi |24 May 2023 6:05 PM IST
- बुलढाणा के एसटी बस हादसे में मृतकों के परिजनों को मदद
- एसटी बस और कंटेनर ट्रक टकराने से हुए भीषण हादसे में मृत हुए यात्री
- तत्काल दस-दस लाख रुपए की मदद
डिजिटल डेस्क, वरिष्ठ संवाददाता, मुंबई। बुलढाणा के सिंदखेड राजा में एसटी बस और कंटेनर ट्रक टकराने से हुए भीषण हादसे में मृत हुए यात्रियों के परिजनों को दस-दस लाख रुपए की मदद प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य के परिवहन विभाग को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। इसके अनुसार एसटी महामंडल की ओर से मृतकों के परिजनों को तत्काल दस-दस लाख रुपए की मदद दी जाएगी। जबकि हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज सरकारी खर्च पर किया जाएगा। सिंदखेड राजा के पलसखेडी चक्का गांव के पास सुबह पुणे से मेहकर मार्ग की एसटी बस और कंटेनर ट्रक के टकराने के कारण भीषण हादसा हुआ है। मुख्यमंत्री ने हादसे में मृत हुए यात्रियों के प्रति शोक जताया है।
Created On :   24 May 2023 6:05 PM IST
Next Story